Anil Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर आज यानी 24 दिसंबर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल ने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीता है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अब तक वे अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. एक्टर ने अपने चार दशकों के करियर में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा है. चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर डालते हैं उनकी फिल्मी करियर पर एक नजर...

अनिल कपूर का फिल्मी करियरअनिल कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'हमारे तुम्हारे'से की थी. ये फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी. वहीं, फिल्म तेजाब उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने बेहतरीन डांस से सभी का दिल जीता था. इस फिल्म के बाद अनिल कपूर को खूब पसंद किया गया था और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्टर को एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. 

अनिल कपूर 1987 में आई मिस्टर इंडिया से तो सभी को अपना दीवाना बना दिया था. एक समय ऐसा था जब अनिल कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर बन गए थे. ना सिर्फ 80 और 90 के दशक में एक्टर ने स्टारडम देखा बल्कि वो अभी भी लोगों की पसंद बने हुए हैं. अनिल कपूर ने अपने करियर में राम लखन, परिंदा, पुकार, किशन कन्हैया, नो एंट्री, नायक, स्लमडॉग मिलियनेयर, वेलकम जैसी तमाम हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है. 

फिल्मों में अच्छी सफलता पाने के बाद अनिल कपूर वेब सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. वो द नाइट मैनेजर में नजर आए. ये सीरीज दर्शकों को इतनी पसंद आई की मेकर्स को इसका दूसरी सीजन भी लाना पड़ा. अनिल कपूर 67 साल की उम्र में भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही मे एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आए हैं. इससे पहले उन्होंने एकता कपूर की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में भी स्पेशल अपीरियंस दिया था. 

अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्मइसके अलावा अब अनिल कपूर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में एरियल एक्शन करते दिखाई देंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे 34 मिलियन बार देखा गया है. इस फिल्म के साथ अनिल कपूर को अभिनय की दुनिया में 40 साल पूरे हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Elimination: 'सब सांप जैसे हैं...' घर से बेघर हुईं ऐश्वर्या शर्मा, पति नील भट्ट को लेकर बोल दी ये बात