Ananya Panday In Koffee With Karan Season 7: बॉलीवुड की उभरती अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Panday) गुरुवार को बॉलीवुड निर्माता करण जौहर के मशहूर शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) में शिरकत करने पहुंची. इस दौरान अनन्या के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) के को स्टार एक्टर विजय देवरकोंडा भी मौजूद रहे हैं. शो के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने अनन्या पांडे से उनके नए क्रश को लेकर सवाल पूछा, जिस पर एक्ट्रेस ने इस एक्टर का नाम लिया है.


अनन्या पांडे ने नए क्रश का किया खुलासा


दरअसल अनन्या पांडे का नाम ज्यादातर एक्टर को डेट करने को लेकर चर्चा विषय बना रहता है. कभी बॉलीवुड कलाकार ईशान खट्टर तो कभी कार्तिक आर्यन के साथ रिलेश्नशिप की खबरों की वजह से अनन्या सुर्खियां बटोरती रही हैं. हालांकि कॉफी विद करण के इस एपिसोड के दौरान जब ईशान खट्टर के साथ अपने आखिरी रिश्ते और कार्तिक आर्यन के साथ डेटिंग अफवाहों के बारे में करण जौहर ने अनन्या से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से अतीत में रहने से इनकार किया. साथ ही नए क्रश के सवाल पर अनन्या ने दर्शकों को अपने नए क्रश के बारे में बताते हुए कहा कि "मुझे आदित्य रॉय कपूर हॉट लगते हैं.''


लाइगर में अनन्या का अहम रोल


वहीं बात करें अनन्या पांडे (Ananya Panday) के वक्र फंट के बारे में तो अनन्या बहुत जल्द साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार विजय देवरकोंड़ा (Vijay Devarakonda) के साथ फिल्म लाइगर में नजर आने वाली हैं. लाइगर (Liger) का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे देखने पर ये साफ पता चलता है कि अनन्या इस फिल्म में एक अहम भूमिका अदा करने वाली हैं. मालूम हो कि अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की लाइगर 25 अगस्त यानी अगले महीने रिलीज होगी. 


Mahima Singh की खूबसूरती पर फिदा हुए खेसारी लाल यादव, एक्ट्रेस ने खूब गिराई बिजली


विवादों में घिरीं Ratna Pathak Shah, करवा चौथ को अंधविश्वास बताकर महिलाओं का उड़ाया मजाक