Muh Mare Raja Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव किसी भी हसीना के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ जाएं, वह एकदम टिपटॉप ही नजर आते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) को देखने के लिए फैंस टकटकी लगाए उनकी फिल्मों और गानों का इंतजार करते नजर आते हैं. उनका कोई भी गाना सोशल मीडिया पर तबाही मचा देता है. इंटरेंट कि दुनिया में खेसारी लाल यादव एक बड़ा नाम हैं. भोजपुरी जगत में सिर्फ और सिर्फ खेसारी लाल यादव का ही डंका बजता नजर आता है . खेसारी लाल यादव के साथ काम करने के लिए भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर लाइन में खड़े रहते हैं. भोजपुरी जगत की कई हसीनाएं खेसारी के साथ फिल्मों में काम करने के लिए अपनी डेट्स हमेशा फ्री ही रखती हैं. खेसारी लाल यादव के साथ बड़े पर्दे पर नजर आना कोई आम बात नहीं है.


इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. खेसारी के गाने का टाइटल मुंह मारे राजा रखा गया है. खेसारी लाल यादव और महिमा सिंह की कमाल की कैमिस्ट्री देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. खेसारी लाल यादव का यह गाना ब्लू बीट भोजपुरी पर रिलीज किया है .और इस गाने को 38 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है. तो वही प्रियांशु सिंग इस गाने को म्यूजिक दिया है.



खेसारी लाल यादव की वीडियो पर दर्शकों ने भर भर कर लाइक और कमेंट की बरसात की है, और कमेंट बॉक्स में खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग काफी देखने को मिली है. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले काफी लॉयल हैं. वह लंबे वक्त से खेसारी लाल यादव का उनके हर बुरे और अच्छे वक्त में साथ देते नजर आते हैं. वहीं बात करें इस वीडियो की तो इस वीडियो में महिमा सिंह के साथ खेसारी लाल यादव की दमदार केमिस्ट्री किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. महिमा सिंह ने इस गाने में खूब बिजलियां गिराई हैं. मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने महिमा सिंह बला की खूबसूरत लग रही हैं.


 


यह भी पढ़ें


अनुपमा से निकाले गए Paras Kalnawat का फूटा गुस्सा, बोले- बिना डायलॉग बैकग्राउंड में शो पीस बनकर खड़ा रहूं?


चार साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं Rinku Dhawan, इस सीरियल से होगा कमबैक