Ananya Panday Trolled At 19: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बहुत कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. वह अपने लुक्स से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इसी लुक्स के कारण वह लोगों के निशाने पर होती थीं. इस बारे में बात करते हुए खुद अनन्या ने शो कॉफी विद करण के दौरान में कुछ पुरानी बातों का जिक्र किया है.


दरअसल, हाल ही में अनन्या पांडे करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) में पहुंची थीं. शो में उनके साथ साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा भी नजर आए थे. इस दौरान दोनों सितारों ने ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की बल्कि रिलेशनशिप स्टेटस और पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की. इस दौरान दौरान एक्ट्रेस ने बताया जब से उन्होंने इंडस्ट्री में अपना कदम रखा है, तब से चंकी पांडे की बेटी होने के लिए उन्हें लोगों ने हमेशा ट्रोल किया है. अनन्या ने इस बीच अपने 19 साल की उम्र में होने वाली ट्रोलिंग का भी खुलासा किया. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि ट्रोलिंग उन्हें कितना प्रभावित करती है.


अनन्या पांडे का छलका दर्द
कॉफी विद करण 7 में अनन्या ने उस वक्त को याद किया जब लोग उनको बदसूरत और फ्लेट चेस्ट कहते थे, जब वह महज 19 साल की थीं. वह कहती हैं, 'हां बेशक, यह मुझ पर भारी पड़ता है. मैं यहां बैठकर यह दिखावा नहीं कर सकती कि मैं खुश हूं और मैं बहुत स्ट्रांग हूं और मैं हर चीज से डील कर सकती हूं. क्योंकि मुझे लगता है कि 19 साल की उम्र में जब आपको लगातार कहा जाता है कि आप बदसूरत हैं या आप फ्लैट हैं या फिर मेरे पेरेंट्स और बहन का अपमान किया जाता है, यह मेरे लिए थोड़ा-सा डरावना होता है. मैं ऐसा सोचकर कभी-कभी उदास हो जाती हूं और सोचती हूं कि मैंने ऐसा क्या गलत किया है'.
 
जानकारी के लिए बता दें कि, अनन्या पांडे ने साल 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year) से बॉलीवुड में कदम रखा था. देखते ही देखते उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बना ली. इस साल वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में दिखी थीं. अब जल्द ही फिल्म लाइगर से वह साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में विजय देवरकोंडा नजर आएंगे, जो इसके जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Ek Villain Returns की खूबसूरत हीरोइन का इन्‍होंने है दिल धड़काया, बर्थडे पर ब्‍वॉयफ्रेंड को 'पूरी दुनिया' बता जताया प्‍यार


अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर खुद को पैंपर करने के लिए Shah Rukh Khan ने 'डार्लिंग्‍स' का लिया सहारा!