Alanna Panday Mehndi Ceremony At Sohail Khan House: बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान के घर पर बीते दिन बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा. कई फेमस सेलेब्स सोहेल के घर पर मेहंदी की रस्में अटैंड करने के लिए पहुंचे थे. दरअसल चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और डैनी पांडे की बेटी अलाना पांडे की शादी से पहले की रस्में सोहेल खान के घर पर होस्ट की गई थी. चिक्की और सोहेल काफी करीबी दोस्त हैं इसलिए उनके घर पर ये सेरेमनी रखी गई थी. अलाना जल्द ही लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.


फ्लोरल लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं अलाना पांडे
अलाना पांडे ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी खूबसूरत लग रही थी. वे अपनी मां के साथ फंक्शन में पहुंची थीं. उन्होंने फ्लोरल लहंगा पहना हुआ थी और वह McCray's के साथ अपनी ड्रेस को ट्विन कर रही थी. इस खास मौके पर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं.




कजन की मेहंदी में अनन्या पांडे सज-संवरकर पहुंची
अलाना पांडे के मेहंदी फंक्शन में एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अपनी मां भावना पांडे के साथ पहुंची थी. दोनों ने इस सेरेमनी के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था. अनन्या पिंक लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि अलाना और अनन्या पाडें कजन सिस्टर हैं. इससे पहले अनन्या अलाना के प्री वेडिंग बैश में भी स्पॉट की गई थीं. वहीं अलाना के मेहंदी फंक्शन में सलमान खान की फैमिली के कई मेंबर्स भी फंक्शन में नजर आए. सलमा खान और हेलन भी साथ नजर आई थीं.  


अलाना की इवोर संग 16 मार्च को होगी शादी
एक कॉजी मेहंदी फंक्शन के बाद अब अलाना की हलदी सेरेमनी आज होगी. उसके बाद अलाना और इवोर की16 मार्च को ड्रीमी वेडिंग होगी और फिर ये कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा. फिलहाल पांडे फैमिली में जश्न का माहौल है. 


ये भी पढ़ें:-Swara Bhasker Haldi Pics: स्वरा भास्कर ने अपनी हल्दी सेरेमनी की अनसीन तस्वीरें की शेयर, फहद के साथ रंगों में सराबोर नजर आई एक्ट्रेस