Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी अपनी फैमिली के साथ अपनी दुल्हनिया की बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं. बॉलीवुड सितारे भी शादी में शामिल होने के लिए रहे हैं. शादी से पहले बाराती बने सेलेब्स ने बारात में जमकर डांस किया. रणवीर सिंह, अनिल कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन, अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स ने गानों पर जमकर डांस किया जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.
रणवीर सिंह ने बिजली-बिजली गाने पर जमकर डांस किया. इस दौरान उनके साथ अर्जुन कपूर भी झूमते नजर आए. वहीं शिखर पहाड़िया और अनन्या कपूर ने भी खूब ठुमके लगाए.
'माई नेम इज लखन' पर नाचे अनिल कपूरअनिल कपूर भी अनंत अंबानी की बारात में खूब नाचे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने ही फिल्म के गाने 'माई नेम इज लखन' पर डांस करते दिख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ वरुण धवन, राजकुमार राव और कृति सेनन भी झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना भी थिरकते दिख रहे हैं.
अनन्या ने किया हार्दिक-क्रुणाल के साथ डांसअनन्या पांडे को भी बारात में खूब डांस किया है. अनन्या को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ नाचते देखा गया
देसी गर्ल ने भी लगाए ठुमकेप्रियंका चोपड़ा भी पति निक के साथ अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने पहुंचीं हैं. येलो कलर के लहंगे में देसी गर्ल बला की हसीन दिख रही थीं. इस दौरान उन्होंने जमकर ठुमके लगाए.
ये भी पढ़ें: 'मेरे यार की शादी है', शेरवानी पर अर्जुन कपूर ने लिखवाया गाना, अनंत अंबानी की बारात में धांसू एंट्री, देखें तस्वीरें