Anant Ambani Wedding:  बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च के बीच जामनगर में हुआ था. इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों से लेकर विदेशी हस्तियां भी शामिल हुई थीं. अब शादी से पहले अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन होने जा रहा है.


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन मुंबई में 6 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होने हैं. लेकिन इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन होगा जो कि 29 मई से शुरू होगा और 1 जून तक चलेगा. सेकेंड प्री-वेडिंग के फंक्शन इटली में शुरू होंगे और 1 जून को स्विट्जरलैंड में खत्म होंगे.



300 वीआई गेस्ट, नो फोन पॉलिसी
इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का सेकेंड प्री-वेडिंग बहुत खास होने वाला है. ऐसा इसीलिए क्योंकि ये फंक्शन क्रूज पर होने वाले हैं. कपल की इस खास फ्यूचरिस्टिक क्रूज़ थीम बेस्ड महफिल में 300 वीआईपी मेहमान शामिल होंगे. तीन दिनों के इस इवेंट को काफी प्राइवेट रखा जाएगा में मेहमानों के लिए नो-फोन पॉलिसी होगी.


वायरल हो रहा राधिका का स्पेस थीम आउटफिट
बता दें कि राधिका मर्चेंट के सेकेंड प्री-वेडिंग से पहले ही उनका एक आउटफिट भी वायरल हो रहा है.कहा जा रहा है कि स्पेस थीम वाला ये आउटफिट राधिका के वेडिंग फंक्शन के लिए डिजाइन किया गया है.






सेकेंड प्री-वेडिंग के लिए इंवाइटेड हैं ये स्टार्स
क्रूज पर होने वाले इन फंक्शन्स के लिए बॉलीवुड की कई खास हस्तियों को भी न्योता दिया गया है. रिपोर्ट की मानें तो परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के साथ-साथ सोनम कपूर और आनंद आहूजा जैसे सितारे शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Cannes 2024: 'लापता लेडीज' की 'मंजू ताई' ने किया कान्स डेब्यू, मां की साड़ी और नथ पहन रेड कार्पेट पर उतरीं एक्ट्रेस