Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में तीन दिन तक चले. इवेंट के आखिरी दिन सितारों से लेकर अंबानी परिवार के सदस्यों तक ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी. लेकिन नीता अंबानी की परफॉर्मेंस ने पूरी महफिल लूट ली. दरअसल परंपरा और आध्यात्मिकता को श्रद्धांजलि देते हुए, नीता अंबानी ने शक्ति और धैर्य की प्रतीक मां अंबे को समर्पित एक पवित्र भजन, विश्वंभरी स्तुति पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस दी थी. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


नीता अंबानी ने ‘या देवी सर्वभूतेषु’ पर दी शानदार परफॉर्मेंस
नीता अंबानी नृत्य कला में पारंगत हैं. वे अक्सर अंबानी फैमिली के फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस से हैरान करती रहती हैं. वहीं अनंत और राधिका के प्री वेडिंग जश्न के आखिरी दिन भी नीता अंबानी ने अपने दिव्य नृत्य प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. अपने बेटे अनंत के स्पेशल डे के लिए, उन्होंने ‘या देवी सर्वभूतेषु’ पर अपने नृत्य (नृत्य) के साथ देवी अंबे का आह्वान किया. उनकी हर मुद्रा और चेहरे से दिव्यता झलक रही थी. नीता अंबानी की इस परफॉर्मेंस की एक और खास बात ये थी कि ये उनकी पोतियों आदिया और वेदा को समर्पित थी.


 






नीता अंबानी ने मां अंबे से मांगा अनंत-राधिका के लिए आशीर्वाद
वहीं नीता अंबानी की इस शानदर नृत्य प्रस्तुति की वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि नीता अंबानी बचपन से ही हर नवरात्रि के दौरान यह भजन सुनती आ रही हैं. उन्होंने बेटे अनंत और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के भावी जीवन के लिए मां अंबे का आशीर्वाद लेने के लिए इस गाने पर प्रस्तुति दी.  




नीता ने मुकेश संग दी रोमांटिक परफॉर्मेंस
रविवार को 'विश्वम्भरी स्तुति' पर परफॉर्म करने के अलावा नीता अंबानी ने शनिवार को मुकेश अंबानी के साथ स्टेज पर आग लगा दी थी. इस जोड़े ने अपने बेटे की शादी से पहले के संगीत समारोह में प्यार हुआ इकरार हुआ पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दी थी. उनकी परफॉर्मेंस को सभी ने पसंद किया, कई लोग उनके लिए हूटिंग भी करते दिखे. इतना ही नहीं नीता अंबानी भी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ ‘कलंक’ के पॉपुलर ट्रैक घर मोरे परदेसिया पर भी परफॉर्मेंस दी थी.


 






तीन दिन तक चले अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन का जश्न गुजरात के जामनगर में तीन दिन तक चला. इस दौरान खूब रौनक रही. अनंत-राधिकी के प्री वेडिंग फंक्शन में जहां शाहरुख खान से लेकर सलमान खान सहित बॉलीवुड के तमाम स्टार्स एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए तो वहीं मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रंप और बिल गेट्स्ट जैसे इंटरनेशनल दिग्ग्ज भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. ग्लोबल पॉप सिंगर रिहाना ने भी कपल के प्री वेडिंग बैश में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी.


ये भी पढ़ें: Article 370 Box Office Collection Day 10: ‘आर्टिकल 370’ ने मचाया धमाल, दूसरे संडे लगाई हाफ सेंचुरी, कर ली इतनी कमाई