Laapataa Ladies Box Office Collection Day 3: किरण राव की ‘लापता लेडीज़’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का खुद आमिर खान ने स्टार कास्ट के साथ देश भर में घूम-घूमकर  खूब प्रमोशन किया था. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज भी था.  हालांकि फिल्म को इसका कोई फायदा नहीं हुआ और ‘लापता लेडीज़’ की बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आई और इसने अच्छा कलेक्शन कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘लापता लेडीज़’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को कितना कारोबार किया?


‘लापता लेडीज़’ ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया?
आमिर खान प्रोडक्श की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग नहीं मिली लेकिन अब लग रहा है कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा हो रहा है. फिल्म ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है और इसी के साथ इसने अपनी कमाई से चौका दिया है. ‘लापता लेडीज़’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 75 लाख की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन ‘लापता लेडीज़’ ने 93.33 फीसदी के उछाल के साथ 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया. अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लापता लेडीज़’ ने रिलीज के तीसरे दिन 1.80 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘लापता लेडीज़’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 4 करोड़ रुपये हो गई है.


तीन दिन में ही ‘लापता लेडीज़’ ने वसूल ली आधी से ज्यादा लागत
‘लापता लेडीज़’ को किरण राव और आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म 5 से 6 करोड़ के बेहद कम बजट में बनी है. रिलीज के तीन दिन में फिल्म ने 4 करोड़ वसूल कर लिए हैं. ऐसे में अब ‘लापता लेडीज़’ अपनी लागत वसूल करने के बेहद नजदीक है. उम्मीद है कि फिल्म आसानी से ये माइल स्टोन पार कर लेगी और हिट हो जाएगी.


‘लापता लेडीज़’ स्टार कास्ट
13 साल के ब्रेक के बाद किरण राव ने लापता लेडीज से बतौर निर्देशक कमबैक किया है. उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म 2011 की फिल्म ‘धोबी घाट’ थी.  लापता लेडीज़ को आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं रवि किशन, छाया कदम, दुर्गेश कुमार, सतेंद्र सोनी और हेमंत सोनी ने भी लापता लेडीज़ में अहम रोल प्ले किया है.  


ये भी पढ़ें:-शिमरी साड़ी...स्लीक बन में Kareena Kapoor का दिखा स्टाइलिश अंदाज, बहन करिश्मा के साथ एलिवेटर में बेबो ने दिए पोज