Anant Radhika 2nd Pre-Wedding Celebration Highlights: लग्जरी क्रूज पर जारी है अनंत-राधिका के सेकंड प्री वेडिंग का जश्न, 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा कपल

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding Highlights: अनंत-राधिका के सेकंड प्री वेडिंग का जश्न आज से क्रूज पर शुरू हो गया है. इससे जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 30 May 2024 06:34 PM

बैकग्राउंड

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding Highlights: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग जुलाई में शादी होने वाली है. उससे पहले कपल के...More

Anant Radhika 2nd Pre-Wedding Celebration Live: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में बैक स्ट्रीट बॉयज की परफॉर्मेंस में झूमे मेहमान

अनंत-राधिका के सेकंड प्री वेडिंग का जश्न 29 मई से इटली में क्रूज पर शुरू हो चुका है. ये सेलिब्रेशन 1 जून तक चलेगा. शाहरुख से लेकर सलमान और रणवीर सिंह तक तमाम सितारे यहां धमाल मचाने के लिए पहुंच भी चुके हैं.सोशल मीडिया पर सी सेलिब्रेशन का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें म्यूजिक बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधते नजर आ रहा है.




वायरल वीडियो में ग्रुप सफेद ड्रेस में नजर आ रहा है और 'आई वॉना विद यू' गाने में परफॉर्म कर रहा है. वीडियो में वहां मौजूद लोग इस गाने में झूमते नजर आ रहे हैं. बता दें कि  बैकस्ट्रीट बॉयज फेमस अमेरिकन बैंड है. इस बैंड में निक कार्टर, होवी डोरो, ब्रायन लिटरेल, एजे मैकलीन और केविन रिचर्डसन जैसे कमाल के परफॉर्मर हैं. 


बता दें कि 4 दिनों तक क्रूज पर होने वाला ये सेलिब्रेशन इटली से शुरू होकर फ्रांस में खत्म होगा.