अभिनेत्री एमी जैक्सन कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच बेटे एंड्रियास के साथ टॉयलेट पेपर के साथ वर्कआउट कर लोगों को प्रेरित कर रही हैं. एमी ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन को अपनी फिटनेस दिनचर्या के रास्ते में नहीं आने दिया, क्योंकि वह अपने छह महीने के बेटे एंड्रियास के साथ टॉयलेट पेपर से प्रेरित वर्कआउट में लगी हुई हैं.


इंस्टाग्राम क्लिप में 28 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री एक स्पोर्ट्सवियर में अपनी पतली काया को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. अपने बच्चे को गोद में लिए स्टार कह रही हैं, "तो इस वर्कआउट के लिए आपको एक खास समान की आवश्यकता पड़ेगी. अपने लू रोल को तैयार रखें. ये अपनी आंखों को मेरे फॉर्म पर टिकाए रखेगा और हम कुछ टॉयलेट रोल करने वाले हैं."











एमी ने अपने टोंड एब्स को दिखाते हुए कहा कि वह अपने घर में रहने के दौरान आराम के साथ व्यायाम करती हैं. 'सुपरगर्ल' स्टार ने लघु वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अगर हम हंसते नहीं हैं तो हम रोएंगे."


ये भी पढ़ें:


Video: बिकिनी पहने समंदर में खेलते उर्वशी रौतेला का वीडियो हो रहा है वायरल, यहां देखिए हॉट अंदाज





मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड