Celebrities Always Punctual On Film Sets: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय पर सेट पर लेट लतीफ आना बड़े सितारों की निशानी हुआ करती थी. अभी भी कुछ मशहूर हस्तियां हैं, जो फिल्म सेट पर देर से आने के लिए बदनाम हैं. लेट आने वालों की लिस्ट में गोविंदा से लेकर राज कपूर तक का नाम शामिल है. कहा जाता है कि अगर शूटिंग का वक्त सुबह 8 बजे होता था तो ये 12 बजे से पहले नहीं पहुंचते थे. हालांकि इंडस्ट्री में अभी भी तीन नाम शामिल हैं, जो कि वक्त के पाबंद हैं और कहीं भी समय पर पहुंचते हैं. अभिनेता अमोल पालेकर ने उन नामों का खुलासा किया था.

  


ये तीन लोग थे वक्त के पाबंद
गोलमाल अभिनेता अमोल पालेकर ने राजश्री अनप्लग्ड के साथ इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि सेट पर केवल तीन लोग हमेशा समय पर उपस्थित होते थे और अमोल पालेकर उनमें सबसे जूनियर थे. उन्होंने कहा, ‘इस लिस्ट में पहले देव आनंद थे, अगर शूटिंग पर सुबह 9 बजे उनकी जरूरत होती थी तो वह ठीक 9 बजे पहुंच जाते थे. वहीं दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन थे, जो हर समय कहीं भी हाजिर रहते थे और तीसरा मैं था’.  






रजनीकांत सबसे पहले आते थे
अमोल पालेकर ने उस वक्त को याद किया जब रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एकसाथ शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘अमिताभ समय के मामले में बहुत शार्प थे, जबकि रजनीकांत उनसे भी तेज थे. रजनीकांत सबसे पहले पहुंचकर मेकअप वगैरह लगाकर तैयार हो जाते थे. उसके बाद वह मेकअप आर्टिस्ट और स्पॉटबॉय के साथ बैठकर चाय पीते थे. अगर 9 बजे की शिफ्ट होती थी तो वह कहते थे हां सर मैं तैयार हूं’.


देर से आना बहुत ही अन-प्रोफेशनल रवैया
अमोल पालेकर ने कहा, इंडस्ट्री में पहले देर से आने को स्टारडम माना जाता था. उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड में यह एक चलन बन गया था कि जो जितना बड़ा स्टार होगा वह उतनी ही देर सेट पर आएगा. यह व्यवहार बहुत ही अन-प्रोफेशनल था. ये सब गलत चलन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं थे. क्षेत्रीय सिनेमा में काम कर चुके अभिनेता ने कहा, वहां पर सब बहुत ही प्रोफेशनल और विनम्र तरीके से कारते हैं. मुझे वहां काम करने में मजा आता था’.


यह भी पढ़ें: Heeramandi Review: हीरामंडी सीरीज से पब्लिक निराश, कमजोर कहानी देख आया ऐसा ऑडियंस रिएक्शन