Ammy Virk Secret Wedding: पंजाबी सिंगर एमी विर्क इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी पंजाबी फिल्म saunkan saunkanay 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में एमी के सरगुन मेहता और निम्रत खैरा लीड रोल में नजर आईं हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एमी ने अपनी सीक्रेट शादी के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनकी एक बेटी भी है. एमी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक से दूर रखना पसंद करते हैं.
एमी ने नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में अपन पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. नयनदीप ने एमी से पूछा कि उन्होंने अपनी शादी के बारे में क्यों छिपाया हुआ है.
फैमिली को रखते हैं पब्लिक से दूरएमी ने कहा- मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं. मेरी पत्नी और बेटी है. मैं उन्हें प्राइवेट ही रखना चाहता हूं. जितना हो सकेगा मैं उन्हें प्राइवेट ही रखूंगा. मैं नहीं चाहता कि उन्हें कोई पहचाने. हर इंसान का जीना का अलग तरीका होता है. मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी को स्पेशल फील हो. इससे बच्चे का बचपन खराब हो जाता है. वो दूसरों के मुकाबले खुद को अलग मानने लगता है.
इस वजह से नहीं शेयर करते फोटोजएमी ने आगे कहा- जैसे नॉर्मल बच्चे रहते हैं वो वैसे रहे. मेरे साथ दोस्त, सिक्योरिटी होती है. मैं नहीं चाहता कि अगर उनके साथ फोटो डालूं तो वो जब बाहर निकले तो उन्हें सिक्योरिटी की जरुरत पड़े.
एमी ने कहा- अभी वो कहीं भी फ्री होकर चले जाते हैं. मैं भी उनके साथ ऐसी जगह जाता हूं जहां लोग मुझे जानते नहीं है. ऐसा नहीं है कि लोग मुझे तंग करते हैं. मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से फैमिली टाइम खराब हो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एमी की saunkan saunkanay 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अगले महीने उनकी एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है. उनकी इस फिल्म का नाम सरबालाजी है. ये 18 जुलाई को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: RCB की आईपीएल जीत के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट-अनुष्का, कपल के स्टाइलिश अंदाज पर फिदा हुए फैंस