Amitabh Bachchan Note For Abhishek Bachchan: दसवीं एक्टर अभिषेक बच्चन ने बीते दिन अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके जन्मदिन पर फैमिली, दोस्तों और फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दी. वहीं बॉलीवुड के शहंशाह और जूनियर बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने भी बेटे के जन्मदिन के मौके पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा और उनकी तारीफ भी की. रविवार को अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने कहा कि अभिषेक ने 'सभी निगेटिव लोगों को गलत' साबित कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अभिषेक ने अपनी पसंद खुद बनाई और नॉर्म्स से उलट भी चले. अमिताभ ने अपने बेटे को 'प्राइड ऑफ द फैमिली' भी कहा.
अभिषेक ने सभी ना कहने वालों को गलत किया साबितअमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "और अभिषेक 5 फरवरी 2023 के लिए.. और उनकी 47वीं.. और समय कैसे बीत गया है.. समय में पीछे जाते हुए दिन की सभी यादें और कई दिन जो हमें खुशी देते रहे." और अभिषेक का गर्व और खुशी.. और अब उन्हें उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत उनकी वर्थ हासिल करते हुए , चुपचाप, और सभी ना कहने वालों को गलत साबित करते हुए देखने के लिए ..!"
आदर्शों को तोड़ खुद को किया साबितउन्होंने यह भी लिखा, "यह एक पिता के लिए अपने बेटे के लिए खुशी की बात है, लेकिन ज्यादातर उस बेटे के लिए जिसने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता के माध्यम से अपनी क्षमता और अपने आत्मविश्वास की सूक्ष्मता दिखाई है. यही वह प्राइड है जिसका सम्मान किया जाता है. उसने अपने फैसले खुद लिए. उसने अपनी पसंद खुद बनाई. आदर्शों को तोड़ा और साबित किया. अपनी सफलता से."
कबड्डी टीम के खिलाफ निगेटिव राय के बावजूद जीत की हासिलबिग बी ने आगे लिखा, "कबड्डी चैंपियनशिप जीतना, अपनी टीम के चयन से, जिसे हर कोई गरीब और कमजोर और अक्षम कहता था .. लेकिन उसने बॉयज को इंस्पायर किया और जीत हासिल की .. सभी बायस्ड रिपोर्टिंग और उसके और टीम के खिलाफ निगेटिव राय के बावजूद .. 'दसवीं' के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतकर.. फिल्म की कहानी और क्रू की उनकी पसंद.. और एक ऐसी परफॉर्मेंस जिसे यूनिवर्सल तारीफ मिली.. जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया था उससे एक कंपलीट ट्रांसफॉर्मेशन.. फ्लॉलेस एंड कंपलीट..'
अमिताभ ने अभिषेक को बताया फैमिली के लिए प्राइडउन्होंने कहा, "और फिर एमओएफएन के टॉप पर होना .. द मूड ऑफ द नेशन लिस्ट ... जो उनके खड़े होने का एक सच्चा प्रतिबिंब है .. फैमिली का प्राइड .. पिता के लिए गर्व .. आज के दिन की अनेक अनेक बधाई. अभिषेक जन्मदिन की बधाई लो तुम. सदा रहो प्रसन्न, ये दिन हर दिन, विश्व तुम्हारा सदा करें अभिनंदन. सदा करे अभिनंदन तुमको. और रहो तुम स्वस्थ. प्रगति, ख्याति तुम्हारी कर दे औरों को लथपथ..औरो को लथपथ या ध्वस्त.
अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंटअमिताभ को हाल ही में पिछले नवंबर में अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी के साथ फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘उंचाई’ में देखा गया था. सूरज बड़जात्या की फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. अमिताभ जल्द दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटर्न’ के रीमेक में और दीपिका और प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:-आखिर क्यों शाहरुख खान ने खुद को मान लिया था 'गे', कहा था- 'मैं जिन भी हीरोइनों के साथ...'