Amitabh Bachchan Was Not First Choice In Sholay: साल 1975 में रिलीज हुई 'शोले' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाकर रख दिया था. इस मूवी को दर्शक आज भी बहुत चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं. फिल्म के हर किरदार ने अपनी एक खास जगह बनाई थी. इसी के साथ 'शोले' में अमिताभ की एक्टिंग (Acting) ने भी खूब तारीफें लूटी थी. हालांकि ये बात अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के काफी कम फैंस को पता होगी कि रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) इस क्लॉसिकल फिल्म (Classical Movie) के लिए उनसे पहले किसी और एक्टर (Actor) को कास्ट करना चाहते थे.


इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे रमेश सिप्पी


मेन्सएक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक रमेश सिप्पी ने जब 'शोले' बनाने का फैसला किया, तो 'जय' के रोल में वो अमिताभ को नहीं लेना चाहते थे. फिल्म के लिए रमेश सिप्पी बॉलीवुड के बहेतरीन एक्टर शत्रुघन सिन्हा को कास्ट करना चाहते थे.


इस वजह से शत्रुघन सिन्हा ने नहीं किया काम


रमेश सिप्पी ने जब शत्रुघन सिन्हा को 'शोले' में 'जय' का रोल ऑफर किया, तो एक्टर ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. दरअसल शत्रुघन सिन्हा दो हीरो वाली मूवी में काम करने में इंट्रेस्ट नहीं थे. इसी के चलते वो इस क्लॉसिकल मूवी का हिस्सा नहीं बन पाए.


धर्मेंद्र ने किया अमिताभ के नाम को सजेस्ट


शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के मना करने के बाद रमेश सिप्पी ने दूसरे हीरो की तलाश शुरु की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र (Dharmendra) ने शत्रुघन सिन्हा के छोड़े हुए रोल में रमेश सिप्पी को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेने की सिफारिश की. धर्मेंद्र की बात मानते हुए रमेश सिप्पी ने 'जय' के रोल में अमिताभ को कास्ट कर लिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से 'जय' के रोल को हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में अमर कर दिया.


आमिर की इस ब्लॉकबस्टर के लिए सलमान थे फर्स्ट च्वाइस, 100 करोड़ कमाने वाली बनी थी पहली मूवी