Amitabh Bachchan Visited Siddhivinayak Temple: 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन की लॉन्चिंग हो गई है और अब फैंस सोमवार से शुक्रवार तक हर रात 9 बजे अमिताभ बच्चन को सोनी चैनल पर देख सकेंगे. वहीं इस बीच बिग बी ने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर बप्पा के दर्शन किए हैं और उनका आशीर्वाद लिया है.


बता दें कि 18 अगस्त को अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अभिषेक के साथ सैयामी प्ले करती दिखाई देंगी. वहीं अब रिलीज से एक दिन पहले अमिताभ नंगे पैर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैं जिसकी वजह कहीं न कहीं अभिषेक की फिल्म बताई जा रही है.






अमिताभ बच्चन ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे नंगे पैर, ऑफ व्हाइट कुर्ता पहने और क्रीम शॉल ओढ़े गणेश भगवान की पूजा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बप्पा से आशीर्वाद लिया और एक विशेष पूजा भी की. इस दौरान उन्होंने भगवान को फल और नारियल भी चढ़ाया. 


सिक्योरिटी से घिरे दिखे बिग बी
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बी सिद्धिविनायक के दर्शन किए हों, वे अक्सर अपने परिवार के साथ या अकेले बप्पा के दर्शन करने जाते रहते हैं. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि अमिाभ बच्चनमंदिर के अंदर पूजा करते समय भी बिग बी सिक्योरिटी से घिरे हुए हैं.


क्या है घूमर की कहानी?
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' की बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें एक होनहार खिलाड़ी के स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में सैयामी इंडियन क्रिकेटर का रोल प्ले करेंगी तो वहीं फिल्म में अभिषेक क्रिकेट कोच की भूमिका में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: Ghoomar Review: दमदार है Abhishek Bachchan की 'घूमर', Saiyami Kher से इंप्रेस हुए Harsha Bhogle, फर्स्ट रिव्यू देखें