Sunny Deol Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट है. गदर 2 हर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी शानदार कलेक्शन किया था. गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन सकती है. गदर 2 के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के पीछे कई कारण हैं. आइए आपको इन्ही कारणों के बारे में बताते हैं.
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है. जिसमें सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आए थे. वहीं अमीषा पटेल सकीना के किरदार में नजर आईं थी.
पुरानी यादें ताजा हुईंगदर 2 अनिल शर्मा की नई फिल्म है. ये 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फिल्म का दूसरा पार्ट 22 साल बाद रिलीज किया गया है. तारा सिंह, सकीना की कहानी को ही आगे बढ़ाया गया है जिसकी वजह से ऑडियन्स को ये बहुत पसंद आई है.
देशभक्ति फीवरगदर 2 में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई दिखाई गई है. तारा सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं. वहां वह हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. जिसके बाद से लोगों में देशभक्ति जाग गई है.
फिल्म की रिलीज डेटगदर 2 की रिलीज डेट का भी इसके रिकॉर्ड तोड़ने के असर पड़ा है. 15 अगस्त पर इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है. 15 अगस्त पर रिलीज होने का ये फायदा है. इस दिन फिल्म ने 15 अगस्त को 55 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सिंगल स्क्रीन ने किया परफॉर्मगदर 2 के साथ सिंगल स्क्रीन को भी बहुत फायदा हुआ है. एडवांस बुकिंग से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक. सिंगल स्क्रीन्स ने फिल्म को सक्सेसफुल बनाने में मदद की. पंजाब, बिहार, यूपी, गुजरात जैसे कई राज्यों में सिंगल स्क्रीन ने गदर 2 के जरिए अच्छी कमाई की.
फुल-ऑन एंटरटेनमेंटगदर 2 को रिव्यू कुछ खास नहीं मिले हैं लेकिन ये फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर है. डॉयलॉग से लेकर गानों तक हर चीज एंटरटेनमेंट से भरपूर है.
ये भी पढ़ें: सनी देओल की Gadar 2 में सीन कम होने पर भी गौरव चोपड़ा ने क्यों की हां? बताया थॉर के लिए कैसे करते हैं डबिंग