मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'सरकार-3' में गणेश आरती को अपनी आवाज में गाया है. इस आरती को अमिताभ ने शक्तिशाली और दिव्य बताया है.


अमिताभ ने इस आरती का लिंक ट्वीट करते हुए अपने एक संदेश में लिखा, ''फिल्म 'सरकार-3' में मेरे द्वारा गाई गई गणेश आरती..यह आरती संभवत: अब तक की सर्वाधिक शक्तिशाली और दिव्य आरती में से एक है."



राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित 'सरकार-3' साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'सरकार' की तीसरी कड़ी है. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा यामी गौतम, अमित साध, जैकी श्रॉफ और मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिकाओं में हैं.