सोनी टीवी पर प्रसारित होना वाला शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है. क्योंकि इस शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं.  टीवी शो केबीसी का ये हफ्ता सभी के लिए काफी दिलचस्प रहा है. केबीसी का ये हफ्ता 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' था. जिसमें देश के कोने-कोने से आए बच्चों ने अपने कला और ज्ञान से दर्शकों के साथ-साथ बिग बी का भी दिल जीत लिया है. शो के हाल ही में टेलीकास्ट हुए बुधवार के एपिसोड में उडुपी, कर्नाटक से आए अनामया दिवाकर हॉट सीट पर थे.


पिता को रहती थी शिकायत


अमानया बिग बी को इतने पसंद आए कि उन्होंने उसके साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए. अमिताभ ने अमानया को बताया कि उन्हें कारों का बहुत शौक है और वो भविष्य में अपनी खुद की कार निर्माण करने वाली एक कंपनी खोलना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो अपनी दादी के बहुत करीब थे. और उनके पिता को उनसे हमेशा यहीं शिकायत रहती थी कि वो सुबह जल्दी क्यों नहीं उठ पाते. बिग बी ने अमानया को ये भी बताया कि जब वो छोटे होते थे तभी से वो अपनी सपनों की कारों के नाम एक कागज के एक टुकड़े पर लिख रहे हैं.और उसे अपनी अलमारी में रखते हैं. वहीं उन्होंने अपनी पांच सबसे पसंदीदा कारों के नाम भी बताए.


केबीसी में जीतना चाहते हैं धनराशि


बिग बी ने केबीसी  के मंच पर ये खुलासा किया कि एक्टर होने के साथ-साथ  उनका सपना अपनी कारों का निर्माण करना भी है. और वो चाहते हैं कि वो भी केबीसी के मंच से धनराशि जीते और उससे अपनी कार की कंपनी खोले. इसके साथ ही वो इस राशि का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए दान भी करना चाहते हैं.


बच्चपन से ही था कारों का शौक


वहीं जब बिग बी से उनकी पसंदीदा कार के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि जब वो छोटे थे तो उन्हें मस्टैंग कार बहुत पसंद थी और जब वो दिल्ली में रहते थे, तो उनके एक पड़ोसी के पास वो कार होती थी,और वो उसे देखकर बहुत जलते भी थे. साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया कि वो कार के उस ब्रांड को खरीद नहीं सकते थे,लेकिन उस वक्त उनके दोस्त के पास वो कार थी तो वो उसे कभी कभी चली लेते थे.


ये भी पढ़ें-


हॉलीवुड फिल्म 'Wonder Woman 1984' का ओपनिंग सीन हुआ ऑनलाइन रिलीज, यहां देखिए रोमांच से भरा Video


अक्षय कुमार को लेकर अभिषेक बच्चन और फिल्म ड्रिस्टिब्यूटर में ट्विटर पर हुई बहस, जानिए पूरा मामला