Kaun Bangega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के सोलहवें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. सदी के महानायक 82 साल की उम्र में भी काम करना जारी रखकर कई लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं. वहीं शो के दौरान अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से भी सुनाते रहते हैं. हाल ही में बिग बी ने केबीसी के सेट पर खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी जया का कॉल आने पर घबरा जाते हैं.

जया बच्चन से डरते हैं अमिताभ बच्चनकौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि जब भी उनके घर मेहमान आते हैं और उन्हें अकेले में बात करनी होती है तो जया बच्चन बंगाली में बात करती हैं. उस समय वह दिखावा करते है कि उन्हें सब कुछ समझ आ रहा है जबकि उन्हें कोई शब्द नहीं आता.

अमिताभ के शब्दों में, “जब कोई मेहमान आता है, और आपको दूसरों के सामने अकेले में बात करने की ज़रूरत होती है, तो जया हमेशा बंगाली में बात करती है, और मैं दिखावा करता हूं कि मैं समझता हूं, लेकिन मैं वास्तव में नहीं समझ पाता. हाल ही में वह गोवा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और मुझे उनका फोन आया. आम तौर पर, हम मैसेज के जरिये बात करते हैं, लेकिन इस बार, उन्होंने फोन किया और मैं घबरा गया. जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं घबरा जाता हूं, न जाने क्या होने वाला है.''

 

जया की बातों पर बस हां-हां करते हैं अमिताभ बच्चनअमिताभ ने आगे कहा, "मैं झिझक रहा था, कॉल का आंसर दिया, न जाने क्या हुआ था. उसने बंगाली में बोलना शुरू कर दिया क्योंकि आसपास लोग थे, और मुझे एक शब्द भी समझ नहीं आया. मैं बस 'हा हा' कहता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद, मैंने बताया मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कह रही थी. इसलिए, कभी-कभी, मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं. अगर आप मुझसे आज बंगाली बोलने के लिए कहें, तो मैं केवल दो शब्द जानता हूं बेसी जेन ना, एक्तू एक्तू जाने.”

ये भी पढ़ें:-Aaliyah Kashyap Mehndi Pics: ग्रीन लहंगा पहन आलिया कश्यप ने हाथों में रचाई विदेशी पिया के नाम की मेहंदी, बेटी को गले लगाकर इमोशनल हुए अनुराग कश्यप