Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: एक वक्त था जब इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के प्यार के चर्चे खूब होते थे. पहली फिल्म में दोनों साथ नजर आए और इनकी जोड़ी हिट हो गई मेकर्स इन्हें साथ देखने लगे. लेकिन गंगा की सौगंध के सेट पर जो कुछ हुआ उसके बाद इनकी नजदीकियों की खबर हर ओर थी. ये खबर फैलते फैलते जया बच्चन (Jaya Bachchan) के कानों तक भी पहुंची.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने तय कर लिया था कि वो जहां तक हो सकेगा दोनों को साथ फिल्म में काम करने से रोकेंगीं. कहा जाता है कि इसके लिए जया बच्चन ने फिल्म मेकर्स को अपनी दोस्ती तक का वास्ता दिया था. ये किस्सा जुड़ा राम बलराम (Ram Balram) फिल्म से. 

रेखा को फिल्म में आने से जया ने था रोकाहुआ ये कि उस वक्त दर्शक और मेकर्स दोनों चाहते थे कि अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) साथ में नजर आए लेकिन जया बच्चन इनके अफेयर की खबरों से परेशान हो चुकी थीं और वो नहीं चाहती थीं कि दोनों एक साथ फिल्म करें. उस वक्त खबर थी कि मेकर्स राम बलराम के लिए रेखा और अमिताभ को साइन कर रहे हैं. चूंकि फिल्म के प्रोड्यूसर जया बच्चन (Jaya Bachchan) के खास दोस्त थे लिहाजा जया के कहने पर फिल्म से रेखा की छुट्टी कर दी गई और उनकी जगह ज़ीनत अमान को साइन करने की बात हो गई. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा उस वक्त अमिताभ संग काम करना चाहती थीं. और उसके लिए वो कुछ भी कर सकती थीं. लिहाजा जा पहुंचीं फिल्म के निर्देशक के पास और उन्होंने इसमें काम करने के लिए ऐसा ऑफर दिया जिसे कोई इंकार नहीं कर सका. 

रेखा ने मेकर्स को दिया ये ऑफरउस वक्त रेखा एक सुपरस्टार बन चुकी थीं जो एक फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस भी लेती थी. लेकिन इस फिल्म के लिए रेखा ने फ्री में ही काम करने की हामी भर दी थी. जब निर्माताओं ने ये बात सुनी तो वो रेखा को मना नहीं कर पाए और उनकी ‘ना’ ‘हां’ में बदल गई. कहा तो ये भी जाता है कि जया ने अमिताभ बच्चन को भी ये फिल्म करने से मना किया था लेकिन अमिताभ नहीं माने और इस फिल्म में ये जोड़ी साथ दिखी थी.  

ये भी पढ़ेंः जब Rekha को Umrao Jaan के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड...और पलटकर एक्ट्रेस ने कहा था 'मैं ये डिर्जव नहीं करती'