नई दिल्ली: 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में सराबोर है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी किसी से पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सुबह से बॉलीवुड हस्तियां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने में लगी हैं. इतना ही नहीं महानायक अमिताभ बच्चन तो दिल्ली के राजपथ पर परेड देखने भी पहुंचे और सोशल मीडिया पर त्सवीरें भी पोस्ट कीं. उन्होंने इस तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा कि ये उनके लिए गर्व के पल थे. इसके साथ ही सलमान खान, वरुण धवन, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी.

यहां देखिए बॉलीवुड स्टार्स के गणतंत्र दिवस की बधाईयां देने वाले द्वीट: