Big B Remove His Shoes Before Meeting Fans: बॉलीवुड जगत के कई जगमगाते सितारों से जुड़ी हर छोटी बात जानने को उनके फैंस हमेशा ही काफी एक्ससाइटेड रहते हैं. फैंस अपने फेवरेट सलेब्स के बारे में कभी भी कोई अपडेट मिस नहीं करते. ऐसे में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक दिलचस्प बात साझा की है.
फैंस से मिलने से पहले क्यों जूते-चप्पल उतारते हैं बिग बी?जैसा कि सभी जानते हैं अमिताभ बच्चन, का सफर बहुत ही दिलचस्प हैं. एक एक्टर बनने से लेकर शहंशाह तक की इस कहानी में न जाने कितने मोड़ आए लेकिन कायम रहा तो केवल उनका जादू. इसी का नतीजा है की हर रविवार को महानायक अपने बंगले 'जलसा' (Amitabh Bachchan's House) से बाहर निकल अपने फैंस से रूबरु होते हैं. उनसे मिलने से पहले बिग बी अपने जूते-चप्पल उतारते हैं. इसकी वजह उन्होंने अपने फैंस के प्रति अपनी 'भक्ति' बताई है.
बिग बी ने ब्लॉग के जरिए शेयर की अपनी बातअपने ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ये भी लिखते हैं, 'मैंने ध्यान दिया है कि लोगों की संख्या में कमी आई है और उत्साह कम हो गया है. अब लोगों की खुशी से चीखने की आवाज की जगह मोबाइल के कैमरा ने ले ली है. ये इस बात की तरफ संकेत है कि समय बदल चुका है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता.' बता दें कि, कोविड-19 के बाद से उन्होंने फैंस से मिलना बंद कर दिया था, लेकिन कुछ महीनों पहले ये फिर शुरू हो गया. इस मीटिंग को बिग बी के फैंस ने 'दर्शन' का नाम दिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ऊंचाई की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. यह 4 दोस्तों की कहानी है, जिसमें अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेनजोंगपा नजर आएंगे. ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा वह कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट करने में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें- Monica O My Darling: सस्पेंस थ्रिलर से भरा राजकुमार राव की फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त, जानें क्या है फिल्म की कहानी?