Mili, Koshish And Bawarchi Remake: जादूगर फिल्म्स के अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता और एसआरएस प्रोडक्शंस के समीर राज सिप्पी ने तीन सदाबहार क्लासिक्स - मिली (1975), कोशिश (1972) और बावर्ची (1972) के ऑफिशियल हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट की है. 


तीनों फिल्में भारतीय सिनेमा में मास्टरपीस मानी जाती हैं. कोशिश दिल को छूने वाली कहानी है, जिसे गुलज़ार ने डायरेक्ट किया था. बावर्ची और मिली हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित सदाबहार क्लासिक फिल्में हैं. इन फिल्मों को ऑडियंस आज भी देखना पसंद करती है. इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, राजेश खन्ना, संजीव कुमार सहित अन्य कलाकारों ने अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था.


नई पीढ़ी को तीनों फिल्में देखनी चाहिए


जादूगर फिल्म्स की अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता ने  कहा, “हम अपनी तीन ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों को एक नए रूप और सांचे में बनाने की इस जादुई यात्रा पर निकलने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं.यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि कोशिश, बावर्ची और मिली को भारत और दुनिया भर में पसंद किया जाता है. इन फिल्मों को गुज़ार साब और ऋषि दा ने बानाया है. इन फिल्मों ने एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है. ये वो फिल्में हैं जिन्हें देखकर हम बड़े हुए हैं और ये वो कहानियां हैं जिन्हें नई पीढ़ी को भी देखना चाहिए. हम उम्मीदों, जिम्मेदारी पर खरा उतरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन फिल्मों का रीमेक बनाया जाएगा जो दूर-दूर तक दर्शकों के दिलों को छूएंगे.''


मार्डन रूप में आएंगी फिल्में


समीर राज सिप्पी ने कहा- '' मुझे लगता है कि ये कहानियां दर्शकों के साथ शेयर करने लायक हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हम क्लासिक कहानियों को फिर से नए और मार्डन रूप में लोगों के सामने लाएं.''


फिल्म के कास्ट और क्रू की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें- 


Sonam Kapoor ने कॉफी विद करण में Kangana Ranaut की अंग्रेजी का उड़ाया था मजाक, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर यू दिया करारा जवाब