Amitabh Bachchan New Post On Madhushala: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग के साथ-साथ काव्य के प्रति उनका प्रेम जग जाहिर है. बिग बी अक्सर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की कविताओं को गुनगुनाते नजर आ जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के घर में  'मधुशाला' किताब की एक बेंच भी है. इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने किया है.


दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग में इस बात की जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि उनके घर 'जलसा' में कविताओं की लोकप्रिय पुस्तक 'मधुशाला' के आकार की पत्थर की एक बेंच लगायी गयी है. मधुशाला एक लोकप्रिय पुस्तक है जिसकी रचना अमिताभ बच्चन के पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन ने की थी. अपने इस ब्लॉग में 80 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने इस आलीशान बंगले 'जलसा' में मौजूद इस बेंच की कई फोटो भी शेयर की हैं.


पोलैंड में बना है ये बेंच


अभिनेता ने आगे इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि यह बेंच पोलैंड के शहर व्रोकला में बनायी गयी थी. यहां साल 2020 में हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा गया था. उन्होंने आगे ब्लॉग में लिखा है कि व्रोकला, पोलैंड में मधुशाला की पुस्तक के आकार की पत्थर से बनी एक बेंच. यह बेंच बेहद जटिल और सबसे अनोखे रूप में है. 






अभिनेता ने आगे बताया कि मधुशाला के आकार का ये बेंच एक टन का है. इसे व्रोकला में भारत के काउंसिल जनरल के अधिकारी कार्तिकेय जौहरी के कार्यालय के माध्यम से पोलैंड से लाया गया. इसके साथ ही बिग बी ने उन्हें धन्यवाद भी कहा है. बता दें कि 27 नवंबर 2022 को हरिवंश राय बच्चन की 115वीं जयंति मनाई गई थी.


ये भी पढ़ें: IFFI में The Kashmir Files को प्रोपेगेंडा बताने वाले नादव पर भड़के Anupam Kher, फोटो शेयर कर बोले- झूठ का कद...