Anupam Kher On The Kashmir Files: गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का समापन हो गया है, जो कि गोवा में आयोजित किया गया था. IFFI की क्लोजिंग सेरेमनी में उस वक्त हलचल पैदा हो गई जब फंक्शन को दौरान फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा और वल्गर बताया गया. इसराइली फिल्म निर्माता नादव लैपिड (Nadav Lapid) के प्रोपेगेंडा वाले बयान पर एक-एक करके सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आने शुरू हो गए. अब इस बयान पर अभिनेता अनुपम खेर का रिएक्शन भी सामने आया है.
अनुपम खेर का रिएक्शन
दरअसल, 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बताने पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन सामने रखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है. इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से अपनी फोटोज़ भी शेयर कीं.
इसके अलावा अनुपम खेर एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीर फाइल्स को लेकर जूरी की टिपण्णी पर कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे. उन्होंने आगे कहा अगर 'होलोकास्ट' सही है तो कश्मीरी पंडितों का माइग्रेशन भी सही है और जो बोला गया लगता है प्री प्लांड है.
इसराइली फिल्म निर्माता ने 'द कश्मीर फाइल्स को बताया प्रोपेगेंडा'
बता दें कि इसराइली फिल्म निर्माता ने फिल्म महोत्सव प्रोग्राम के दौरान अपने बयान में कहा है कि वो इस बात से परेशान और हैरान थे कि फिल्म को कार्यक्रम में दिखाया गया था. निर्माता ने आगे कहा कि यह सब एक प्रोपेगेंडा की तरह लग रहा था. इसके बाद इंटरनेट पर नादव लैपिड का यह बयान तुरंत आग की तरह फैल गया.
एक्टर दर्शन कुमार का बयान
इसके बयान के बाद ही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स और कलाकारों का एक-एक करके बयान सामने आ रहा है. इतना ही नहीं एक्टर दर्शन कुमार ने भी इस बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि 'द कश्मीर फाइल्स' ऐसी फिल्म है जो एक समुदार कश्मीरी पंडितो की दुर्दशा को दिखाती है.