मुम्बई: "मेडिकल कंडिशन. सर्जरी. कान्ट राइट." आज आधी रात के बाद अमिताभ बच्चन द्वारा अंग्रेजी में लिखे गए इन चंद शब्दों के ब्लॉग से अमिताभ के तमाम फैन्स में चिंता की लहर दौड़ गयी. हर कोई जानना चाहता है कि 79 वर्षीय अमिताभ को क्या हुआ है, उनकी तबीयत कैसी है और वो किस अस्पताल में भर्ती हैं.


एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन किसी अस्पताल में नहीं बल्कि इस वक्त अपने ही घर में हैं और आराम फरमा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ की तबीयत को लेकर किसी तरह की चिंता करने की कोई बात नहीं है और सबकुछ नियंत्रण में हैं.



बता दें कि अमिताभ द्वारा लिखे गये ब्लॉग के बाद अभी तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है और तमाम कोशिशों के बावजूद इस संबंध में उनकी टीम की तरफ से अब तक कोई बयान भी नहीं आया है.


यहां देखिए अमिताब बच्चन का ट्वीट-


पहले ही दिया था सर्जरी का संकेत


गौरतलब है कि अमिताभ ने संक्षिप्त रूप से अपने‌ स्वास्थ्य को लेकर लिखे गये ब्लॉग से पहले ट्विटर पर भी सांकेतिक रूप से अपनी तबीयत के बारे में लिखा था जिससे आनेवाले दिनों में उनकी सर्जरी होने के बारे में पता चलता है. उन्होंने लिखा था - "कुछ जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है, कुछ काटने पर सुधरने वाला है
जीवन काल का कल है ये, कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे".


कोरोना से संक्रमित हुए थे अमिताभ


उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोविड-19 का शिकार होने के बाद 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन को मुम्बई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उसी दिन अभिषेक बच्चन भी कोरोना के चलते इसी अस्पताल में दाखिल हुए थे. अमिताभ के बेटे के बाद उनकी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी नातिन आराध्या को भी कोरोना से ग्रस्त होने के चलते नानावटी में भर्ती कराना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


वेब शो देव डीडी 2 की शूटिंग के दौरान रूमाना को लगी चोट, नहीं रुकी शूटिंग


चारू असोपा ने पति पति राजीव सेन के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, पार्टी की तस्वीरें और Video वायरल