बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी रूटीन और पर्सनल लाइफ की झलक भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 52वां जन्मदिन मनाया. अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए वह कहीं घूमने गई हैं. एक दिन पहले उन्होंने एक वीडियो और कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस वीडियो और तस्वीरों में वह एक समुद्र किनारे हैं और काफी खुशी से झूम रही हैं. उनके मस्ती भरे इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

भाग्यश्री इस वीडियो में समुद्र किनारे बने एक होटल की बालकनी में खड़ी हैं. इस दौरान उन्होंने फोटो के लिए सुंदर पोज दिए और एक वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में बालकनी में खड़े होकर झूम रही हैं और उनके बाल हवा में लहरा रहे हैं. तेज हवा की आवाज भी उनके इस वीडियो में सुनी जा सकती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सुंदर कैप्शन भी लिखा है.

यहां देखिए भाग्यश्री का वीडियो-

भाग्यश्री ने जताई खुशी

भाग्यश्री ने लिखा,"मेरे बालों में हवा... मेरे चेहरे पर मुस्कान... मेरे दिल में इन सबके लिए खुशी.." इसके साथ उन्होंने कई सारे मोटिवेशनल हैशटैग का इस्तेममाल किया है. भाग्यश्री के इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में भाग्यश्री ने सफेद रंग का स्लीवलेस आउटफिट पहना हुआ है. इसमें वह बेहद सुंदर दिख रही हैं.

तस्वीर के साथ शेयर किया ये मैसेज

इसके अलावा भाग्यश्री ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"इस तरह के पल!! यह पल अपनी व्यस्त जिंदगी पर विराम लगाने का समय है और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद उठाना चाहिए. मैं अपनी जिंदगी के एक और साल को शुरू करने जा रही हूं, मैं सभी लोगों और चीजों की आभारी हूं और उन चीजों की भी जिनको मैंने हल्के में लिया...हवा, समुद्र, सूरज, पहाड़, फूल...और भी बहुत कुछ."

ये भी पढ़ें-

Amitabh Bachchan Health: अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, जल्द होगी सर्जरी

Ankita lokhande ने शेयर किया ऐसा वीडियो, भड़के Sushant Singh Rajput के फैंस ने कर दी नफरत भरे कमेंट्स की बौछार