Amitabh Bachchan Health Update: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. 80 साल के बिग बी (Big B) एक्टिंग से लेकर होस्टिंग तक सभी फील्ड में काम कर रहे हैं. अब एक्टर ने फिर से रैंप वॉक करना चाहते हैं. जी हां, बिग बी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट देते हुए अपनी लेटेस्ट विश फैंस के साथ शेयर की है.


बिग बी को लगी थी चोट


बीते दिनों अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे. उन्हें हैदराबाद में नाग अश्विन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी की पसली में चोट लग गई थी. हालांकि, अब एक्टर ठीक हो रहे हैं. हाल ही में, एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने अपने चाहने वालों को ये गुडन्यूज दी है, साथ ही अपनी एक इच्छा भी जाहिर की है.


बिग बी ने दिया हेल्थ अपडेट


सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिग बी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. तस्वीर में वह रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. रैंप वॉक के लिए बिग बी ने ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा पहन रखा है. उनके कुर्ता पर व्हाइट एंब्रॉयडरी है. व्हाइट शूज और ब्लैक गॉगल्स में वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं. रैंप वॉक से ये पुरानी फोटो शेयर करते हुए बिग बी ने कहा कि वह फिर से रैंप पर वॉक करने की उम्मीद कर रहे हैं.






रैंप वॉक करना चाहते हैं अमिताभ


बिग बी ने कैप्शन में हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, “मेरी रिकवरी के लिए आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं ठीक हो रहा हूं. जल्द ही रैंप पर वापस आने की उम्मीद करता हूं.” बिग बी के इस पोस्ट को देखकर उनके चाहने वाले बहुत खुश हैं. सिर्फ बिग बी ही नहीं, फैंस भी उन्हें रैंप पर वॉक करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Salman Khan Death Threat: सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी, जानिए-मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, पढ़ें सारे अपडेट्स