Sanjay Kapoor On Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और माधुरी दीक्षित काफी समय बाद नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द फेम गेम' में साथ नजर आए थे. संजय और माधुरी की साल 1995 में आई फिल्म 'राजा' सुपरहिट रही थी. वहीं कुछ समय पहले संजय कपूर ने फिल्म राजा और उसके गाने 'अंखियां मिलाऊं' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. यह फिल्म अपनी कहानी से ज्यादा अपने गानों को लेकर चर्चा में रही थी. संजय कपूर ने बताया कि फिल्म 'राजा' की शूटिंग फिल्मिस्तान में चल रही थी.


संजय ने किया खुलासा
संजय कपूर ने बताया, "हमारी शूटिंग फिल्मिस्तान स्टूडियो में हो रही थी और हर दिन गाने की शूटिंग से पहले, मैं सुबह 6:30 बजे सत्यम हॉल जाता था. अहमद खान मेरे साथ डांस की रिहर्सल करते थे. मैंने सरोज जी के साथ एक सौदा किया था कि मैं सुबह जो भी हिस्से का अभ्यास करूंगा, वे उसे उसी दिन शूट कर लेंगे ताकि मैं माधुरी के साथ डांस सही कर सकूं". बता दें, 1995 में प्रेम फिल्म से संजय कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ तब्बू नजर आई थीं. 






इसके बाद माधुरी और संजय फिल्म 'राजा' में साथ नजर आए. इस फिल्म से संजय रातोंरात स्टार बन गए. संजय कपूर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के भाई हैं. संजय फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी काम कर चुके हैं. संजय कपूर ने साल 1997 में महीप कपूर से शादी की थी. संजय और महीप के शनाया और जहान नाम के दो बच्चे हैं. शनाया जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें: 


'भीड़' की शूटिंग पर Ashutosh Rana ने सच में जड़ दिया था Rajkummar Rao को थप्पड़, एक्टर ने किया खुलासा