Amitabh Bachchan look in Kalki 2898 AD: इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कल्कि 2898 एडी के चर्चे तो खूब हो रहे हैं. एक के बाद एक स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक सामने आ रहा है और अब अमिताभ बच्चन का इस फिल्म में क्या लुक होगा ये भी सामने आ गया है. अमिताभ बच्चन ने खुद इसे शेयर किया है और इसको लेकर अपना अनुभव शेयर किया है.


फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं अमिताभ बच्चन का खास किरदार होगा. ये फिल्म मेगाबजट फिल्म है जो इस साल मई में रिलीज होगी. अमिताभ बच्चन के लुक से लेकर इस फिल्म से जुड़ी तमाम बातें चलिए बताते हैं.


'कल्कि 2898 एडी' से अमिताभ बच्चन का लुक हुआ रिलीज


अमिताभ बच्चन ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये एक ऐसा अनुभव है जो कभी नहीं रहा.' इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन का ऐसा लुक सामने आया है जो काफी अलग और खूंखार टाइप है. बताया जा रहा है कि उनका ये लुक अश्वथामा की है.






ये पोस्टर काफी दमदार है. अमिताभ बच्चन भारी दाढ़ी वाले लुक में हैं और उनका लुक देखकर आपके अंदर फिल्म देखने की उत्सुकता नजर आएगी. 21 अप्रैल की शाम को फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है और फैंस इस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन के लिए भी ये फिल्म बहुत अहम है क्योंकि इसमें उनका काम सबसे अलग होगा और ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.


'कल्कि 2898 एडी' का टीजर


अमिताभ बच्चन ने 'कल्क 2898 एडी' का एक छोटा टीजर भी शेयर किया है. इसमें उनका अश्वथामा वाला लुक नजर आया और फिल्म की कुछ झलकी भी नजर आई. इस वीडियो को देखकर आपके मन में भी आएगा कि ये फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो और देखा जा सके.






वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन के बॉडी पर पूरी तरह से सफेद कपड़ा बंधा है. सिर्फ आंखें खुली हैं और वो शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं. तभी एक बच्चा उनके पास आता है और कहता है, 'हाय...आई एम राया. ' इसके बाद वो अश्वथामा बने अमिताभ बच्चन को परेशान करता है. अश्वथामा के माथे से खून निकलता है और बच्चा कहता है, 'तुम भगवान हो?' अमिताभ कहते हैं, 'अब समय आ गया है, मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है.'


कब रिलीज होगी 'कल्कि 2898 एडी'?


नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी की अभी तक की रिलीज डेट 9 मई है. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 600 करोड़ के आस-पास में बनी है. फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: पहाड़ों में बसना चाहती हैं खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर? तस्वीरें शेयर करते हुए बोलीं- 'किसकी मजाल है जो...'