पिछले साल कोरोना को मात देने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इन दिनों जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए है. अमिताभ ने हाल ही में पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मंगवाए है. इसी के साथ उन्होंने 10 वेंटिलेटर्स बीएमसी को भी दिए है. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है.


अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दी जानकारी


अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि, मुझे कई जगह से मदद की सूचनाएं मिल रही थी. और उनमें  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की मांग सबसे ज्यादा है. इनको हासिल करना मुश्किल होता है. और इसीलिए मैंने रोक्लॉ में अपने दोस्त और भारतीय कॉन्सल को फोन किया. उन्होंने यहां के हालात देखते हुए मेरे लिए एक पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने की बात की. लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि, अगर तुम मुझे भेज भी दोगे तो मैं किसी ऐसे संस्थान को दे दूंगा, जिसे इसकी फौरन ज़रूरत है. इसी बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि मैं कंसंट्रेटर्स के इंतज़ाम करने में लगा हूं. उन्होंने मुझे एक पोलिश कम्पनी का नाम और जानकारी दी  जो ये बनाती है. इसके बाद मैंने तुरंत 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का ऑर्डर दे दिया, जो उन्होंने मेरे लिए बुक कर दिए है.  


15 मई तक मिल जाएंगे सभी कंसंट्रेटर्स


अमिताभ ने ये भी बताया कि, ये सभी कंसंट्रेटर्स 15 मई तक उन्हें मिल जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने  मदद करने वाले सभी लोगों को शुक्रिया कहा.  और बताया कि, ये कंसंट्रेटर्स 5 लीटर के हैं. आने वाले समय में वो 10 लीटर के खरीदेंगे और ऐसे अस्पतालों को दान कर करेंगे  जहां देखभाल का अच्छा इंतजाम हो.


बीएमसी को भी दिए है 10 वेंटिलेटर्स


वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, देश में वेंटिलेटर्स की भी बहुत कमी हो गई है. इसलिए मैंने 20 वेंटिलेटर्स मंगाए हैं, जिसमें से 10 बीएमसी को पहुंचा दिए गए है. बाकी 25 तक आ जाएंगे और उन्हें जरूरतमंद अस्पतालों को दे दिया जाएगा.


ये भी पढ़े-


इजराइल पुलिस ने बगदाद सेंट्रल की अभिनेत्री Maisa Abd Elhadi को मारी गोली, एक्ट्रेस ने कहा- फोर्स हर फिलिस्तीनी को मारने पर उतारू


'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' फेम मुनमुन दत्ता की मुश्किलें, SC/ST एक्ट में दर्ज हुई शिकायत