Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcan) हिन्दी सिनेमा के माइल स्टोन हैं. दादा साहेब फाल्के जैसे पुरस्कार से सम्मानित बिग बी ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई हैं. अमिताभ एक ऐसी शख्सियत हैं जो मौत को भी मात दे चुके हैं. फिल्म 'कुली' (Coolie) की शूटिंग के दौरान वो बुरी तरह घायल हो गए थे. यहां तक कि डॉक्टर्स ने भी उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया था.


कुली की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा


हुआ ये कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' की शूटिंग चल रही थी. दिन था 24 जुलाई1982. बेंगलुरु में इस फिल्म के फाइटिंग सीन के लिए सेट लगाया गया था. डायरेक्टर ने अमिताभ से बॉडी डबल शूट के लिए कहा, लेकिन अमिताभ ने ये कहकर मना कर दिया कि वो खुद ही इस सीन को शूट करेंगे ताकि सीन ज्यादा रीयल लगे. इस सीन में अमिताभ बच्चन को अपने मामा को बचाने के लिए फाइटिंग के बीच में कूदना था और पुनित इस्सर के घूंसे के बाद पास में रखी टेबल के ऊपर से लुढ़कर नीचे गिरना था. सीन बिल्कुल डायरेक्टर के मुताबिक शूट हुआ और अमिताभ टेबल से लुढ़कते हुए नीचे गिए, लेकिन उनके पेट के निचले हिस्से में स्टील की टेबल का कोना चुभ गया. 




शरीर में जहर फैलने लगा था


सीन खत्म होते है सेट में तालियां बजी, सब ठीक लग रहा था, लेकिन थोड़ी देर में अमिताभ के पेट में दर्द होने लगा. पहले लगा कि ये छोटा-मोटा दर्द है जो बाम या दवाई से ठीक हो जाएगा, लेकिन बाद में ये दर्द असहनीय हो गया. 27 जुलाई को जब डॉक्टर्स ने उनके पेट का ऑपरेशन किया तो वो ये देखकर हैरान रह गए उनकी छोटी आंत और पेट की छिल्ली फट चुकी थी. उनकी चोट काफी गहरी थी.  इलाज के दौरान उन्हें निमोनिया भी हो गया, जिसके बाद उनके शरीर में जहर फैलने लगा था. 



जब डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनकली डेड घोषित किया


अमिताभ बच्चन की कई सर्जरी हुई लेकिन उनकी हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही थी, एक वक्त ऐसा भी आया कि डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया. जब कोई उम्मीद नहीं बची तो डॉक्टर उड़वाडिया ने एक दवाई का ओवरडोज देना शुरू कर दिया, जिसका असर देखने को मिला. जया बच्चन ने उनके पैर के अंगूठे में हलचल देखी. करीब 11 मिनट बाद अमिताभ की सांसे एक बार फिर लौट आईं. 


ये भी पढ़ें-


In Pics: फोटोशूट के दौरान इस हीरोइन ने गिराया अपनी साड़ी का पल्लू, Sizzling Photos हो रही है वायरल


Gauri Khan Property: दुनिया भर के कई देशों में फैला है गौरी खान का ये बिजनेस, शाहरुख खान से अलग अरबों-खरबों की प्रॉपर्टी की हैं मालकिन