Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)आज 80 साल के हो गए हैं. अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. हालांकि उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. एक समय वो भी था जह उन्हें कॉमेडियन महमूद के घर पर रहना पड़ा था लेकिन वक्त-वक्त की बात है आज यही अमिताभ बॉलीवुड के शहंशाह है और मायानगरी मुंबई में ही उनके 7 बंगले हैं. करोडों की प्रॉपर्टी के मालिक अमिताभ बच्चन ने एक बार इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे अपनी बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक में बराबर जायदाद बांटेंगे. चलिए यहां जानते हैं अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ कितनी है.


बिग बी के पास कितने करोड़ की प्रॉपर्टी है
रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के एंग्रीमैन अमिताभ बच्चन की तकरीबन 3500 करोड़ की प्रॉपर्टी है. उनकी सालाना कमाई 60 करोड़ रुपये की है. अमिताभ बच्चन एंडोर्समेंट, विज्ञापन, केबीसी से कमाते हैं. साथ ही उन्होंने अपने कई घरों को किराए पर दिया हुआ है इससे भी उनकी काफी अच्छी खासी कमाई होती है.




बिग बी के पास करोड़ों रुपयो के कई बंगले हैं
अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू में जलसा बंगले में रहते हैं.  ये घर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दिल के काफी करीब है ये घर 10,125 वर्ग फुट में दो मंजिला बना हुआ है. इसकी कीमत, करीब 100-120 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन के प्रतिक्षा समेत कई और करोड़ों के बंगले हैं. हाल ही में उन्होंने 2 हजार स्कवायर फीट में फैला एक 14.5 करोड़ रुपयों का बंगला खरीदा था. उनके पेरिस और दुबई में भी विला हैं.


अमिताभ बच्चन के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है
 इसके अलावा महानायक के पास कारों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन हैं. उनके पास 11 लग्जरी गाड़ियां हैं. इनमें मिनी कपूर, लेक्सस, रॉल्स रॉयल फैंटम, बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज बेंज से लेकर बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटी, लेक्स तक शामिल हैं. उनकी गाड़ियों की कीमत 12 से 14 करोड़ के करीब है.  उनके पास घड़ियों का भी काफी कलेक्शन है. उनकी एक घड़ी की कीमत 3.4 करोड़ रुपये बताई जाती है.


ये भी पढ़ें


Bigg Boss 16: अर्चना गौतम को धक्का मारने पर शालीन भनोट को मिली ये सजा, साजिद खान ने खोया अपना आपा


प्रेग्नेंट Debina Bonnerjee संग रोमांस करते दिखे पति Gurmeet Choudhary, एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से डूबे आए नजर