Bollywood Celebs Wished Eid Al- Fitr: बाॅलीवुड इंडस्ट्री अपने ही अंदाज में हर त्योहार को अच्छे से सेलिब्रेट करती है. चाहे वो मौका आज के खास दिन ईद उल फितर का ही क्यों न हो. बाॅलीवुड के स्टार्स का हर कोई फैन है, हर कोई जानना चाहता है कि वह किस तरह से त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. आखिर जाने भी क्यों न, उनके फैंस उन्हीं को तो अपना फैशन आइकन मानते हैं. तो आइए जानें कि सोशल मीडिया पर बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपने फैंस को किस अंदाज में ईद मुबारक कहा है.


एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ईद उल फितर की ढेरों बधाई दी. हुमा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''चांद मुबारक ईद मुबारक''. वहीं, हाल ही में रणवीर की साली बनी पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म ''जख्म'' का गाना ''गली में आज चांद निकला'' को शेयर कर लिखा चांद रात मुबारक. फैंस उनके इस अंदाज और पोस्ट किए गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ईद की बधाई भी दी. 


वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस खूबसूरत पोस्ट के जरिए अपने फैंस को ईद मुबारक कहा.





अभिषेक बच्चन ने भी बड़े ही अलग अंदाज में सोशल मीडिया पर एक पिक्चर को पोस्ट कर अपने फैंस को ईद मुबारक किया.





खिलाड़ी अक्षय कुमार ने लिखा, सबको ईद मुबारक, ये दिन हम सबकी जिंदगी में खुशहाली लाए.





एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी तस्वीर सोशल माडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ईद की शुभकामनाएं. वहीं, एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ईद की मुबारकबाद दी. बाॅलीवुड के कई और सितारों जैसे एक्ट्रेस रकुल प्रीत, दिव्यांका त्रिपाठी, सिंगर नेहा कक्कड़, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए अपने फैंस को अलग ही गेटअप ने ईद की शुभकामनाएं दी हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. 


यह भी पढें


Eid Al- Fitr 2022: इस बार ईद लेकर आसिफ शेख हैं काफी उत्साहितए कहा. इस बार रौनक आई है वापस


Eid Al- Fitr 2022: दीया मिर्जा से लेकर संजय दत्त ने खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाईए यहां देखें खास तस्वीरें