जब तुुर्की में आइसक्रीम खाने के लिए परेशान हुए आमिर, देखें वीडियो
ABP News Bureau | 08 Oct 2017 09:51 AM (IST)
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान इन दिनों तुर्की गए हुए हैं. वहां वो काफी मौज मस्ती करते दिख रहे हैं.
नई दिल्ली : बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान इन दिनों तुर्की गए हुए हैं. वहां वो काफी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. दरअसल आमिर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक आइसक्रीम वाले के साथ वो मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आमिर वहां आइसक्रीम खाना चाहते थे लेकिन आइसक्रीम वाले ने आमिर के लिए इसे एक फन टास्क में बदल दिया . आमिर जैसे ही आइसक्रीम खाने के लिए आगे बढ़ते वो आइसक्रीम हटा लेता. काफी मेहनत के बाद भी आमिर अपने आप आइसक्रीम नहीं ले सके और आखिर में आइसक्रीम वाले ने खुद ही आमिर को आइसक्रीम खिलाई. आमिर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन दियाा है "सब्र का फल मीठा". दरअसल आमिर तुर्की में अपनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का प्रमोशन करने के लिए गए हुए हैं. उन्होंनें ट्वीट करके प्रशंसको को इसकी जानकारी भी दी थी. 'सीक्रेट सुपस्टार' में आमिर के साथ जायरा वसीम भी नजर आएगीं. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो सिंगर बनना चाहती है लेकिन अपने पिता के दबाव के चलते वो ऐसा नहीं कर पाती, ऐसे में एक म्यूजिक डॉयरेक्टर उसकी मदद करता है. खबरों के अनुसार आमिर की ये फिल्म भारत और तुर्की मे एक साथ रिलीज होगी.