नई दिल्ली: एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड का रिलेशन कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले बताया जा रहा था कि मिलिंद जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ शादी करने वाले हैं. इसी बीच खबरें आईं कि अंकिता और मिलिंद का ब्रेकअप हो गया है.
इसका कारण अंकिता को बताया गया था. कहा जा रहा था कि उन्होंने किन्हीं कारणों के चलते मिलिंद से ब्रेकअप कर लिया है. हालांकि मिलिंद की गर्लफ्रेंड अंकिता का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो इस कपल के ब्रेकअप की खबरें झूठी ही लगती हैं. दरअसल, ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकिता ने एक ऐसा पोस्ट किया जिससे साफ है कि दोनों का रिलेशन बेहद खूबसूरत है और वो एक दूसरे के बेहद करीब हैं. बता दें कि मिलिंद की गर्लफ्रेंड उनसे 29 साल छोटी हैं.