Amitabh Bachchan On Boycott Trend: 'ब्रह्मास्त्र' पिछले कुछ वर्षों में सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अन्य अभिनीत अयान मुखर्जी की सांइस फिक्शन फिल्म विभिन्न कारणों से सुर्खियां बटोर रही है. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट ट्रेंड चर्चा में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इसी ट्रेंड के चलते आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. ऐसे में अब फिल्ममेकर्स और स्टार्स सभी इस ट्रेंड के चलते कुछ डरे हुए से नजर आ रहे हैं. अब इसी को लेकर अमिताभ बच्चन ने भी इशारों-इशारों में इस निशाना साधा है. 


अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने खींचा ध्यान


अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी ने गुरु की भूमिका निभाई है. उन्होंने एक ट्वीट किया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. कुछ घंटे पहले उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया कि वह बहुत कुछ कहना चाहते हैं लेकिन इन दिनों हर छोटी बात कहना बड़ी बात हो जाती है. अमिताभ बच्चन ने हिंदी में लिखा, "कुछ बातें करने का मन है, पर करें तो कैसे करें, हर बात की तो आज बात बन जाती है." यहां आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन फिलहाल घर पर हैं क्योंकि वो एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने स्वयं ही इस बात की जानकारी साझा की.


Kaun Banega Crorepati 14: बिग बी पर कोरोना ने किया दोबारा अटैक, फैंस को हुई चिंता कौन करेगा KBC होस्ट?




आलिया भट्ट के बयान से छिड़ा विवाद


कुछ दिनों पहले, आलिया भट्ट ने एक बयान दिया जिसके बाद एक और विवाद खड़ा कर दिया. नेपोटिज्म पर बात करते हुए आलिया ने कहा कि अगर वे उसे पसंद नहीं करते हैं, तो उन्हें न देखें. यह कहते हुए कि वह इसमें मदद नहीं कर सकती. आलिया के इस बयान के बाद ट्विटर पर बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र भी ट्रेंड किया. आलिया ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर को भी ऑनलाइन काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. 


Amitabh Bachchan Covid 19: अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को दी टेस्ट कराने की सलाह