Amitabh Bachchan Corona Positive: बॉलीवुड के सुपरस्टार और अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अभिनेता मंगलवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए, उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों से टेस्ट कराने की भी अपील की. यह दूसरी बार है जब बिग बी कोरोना पाजिटिव हुए हैं. इसके पहले, 2020 में भी वह कोविड से बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. फिलहाल अभिनेता टीवी के सबसे बड़े क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 को होस्ट करते नजर आ रहे थे. वह दर्शकों को मनोरंजन करते हुए शो को आगे बढ़ा रहे थे. अब कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर फैंस को चिंता हो रही है कि अब KBC 14 को कौन होस्ट करेगा?
कौन होस्ट करेगा केबीसी?
फिलहाल मीडिया में यह खबरें उठ रही हैं कि अब केबीसी शो की शूटिंग कैसे होगी? मेगा स्टार के बीमार पड़ने पर शो की टीआरपी पर भी असर पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर बिग बी के फैंस लगातार केबीसी को होस्ट करने की चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, " सर आप जल्दी ठीक हो जाइए, हमें आपके साथ केबीसी खेलना है क्योंकि आप होस्ट करते हो तो एक अलग ही रौनक होती है. हमें भी आपसे मिलना है. get well soon sir"
ज्यादातार फैंस अमिताभ के जल्द ठीक होकर केबीसी सेट पर लौटने की दुआएं कर रहे हैं. ट्विटर पर बिग के लिए कमेन्ट्स की बाढ़ आ गई है.
सेट पर वह दर्शकों से काफी घुल-मिलकर शो को आगे बढ़ाते हैं. यह भले एक क्विज शो है लेकिन अमिताभ की बेबाकी और स्नेह ने इसे सबसे बड़ा फैमिली शो बनाया है.
बहरहाल, फैंस सोशल मीडिया पर बिग बी के जल्द स्वस्थ होकर लौटने की कामना कर रहे हैं. एक फैन ने उन्हें जल्द बड़े परदे पर देखने की इच्छा जाहिर की.
एक फैन ने अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रोमोशन को लेकर तक चिंता जाहिर कर दी.
22 साल से केबीसी से जुड़े हैं मेगास्टार
बता दें कि, मंगलवार को बिग बी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं बस कुछ समय पहले ही कोविड पाजिटिव हुआ हूं. जो भी लोग मेरे कान्टेक्ट में आए हैं, प्लीज वे अपना टेस्ट करवा लें.'
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 14 (Amitabh Bachchan KBC Host)' को होस्ट कर रहे हैं. वह लगातार 22 सालों से इस शो जुड़े हुए हैं. अमिताभ बच्चन केबीसी के अब तक करीब 12 सीजन होस्ट कर चुके हैं. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 उनका 13वां सीजन है जो वो होस्ट कर रहे हैं. केबीसी का एक सीजन ही बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने होस्ट किया था जो टीवी पर सबसे बड़ा फ्लॉप रियलिटी शो सीजन रहा था इसलिए केबीसी के दर्शक सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन को ही होस्ट के रूप में देखना पसंद करते हैं.