Pakistani Celebs Instagram Account Ban: भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के फैंस को बड़ा झटका लगा है. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के बड़े कलाकारों का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया है. इस लिस्ट में हानिया आमिर से लेकर इमरान अब्बास जैसे सेलेब्स का नाम तक शामिल हैं.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है. इसी कड़ी में अब भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गए हैं जिसके चलते सेलेब्स के फॉलोवर्स में भारी गिरावट आई होगी. हालांकि हानिया आमिर और माहिरा खान पहलगाम में हुए हमले पर शोक भी जाहिर किया था.
'भारत में अकाउंट अवेलेबल नहीं है...'इंस्टाग्राम पर इन पाकिस्तानी कलाकारों की यूजर आईडी सर्च करने पर लिखा आ रहा है- भारत में अकाउंट अवेलेबल नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को बैन करने के कानूनी रिक्वेस्ट को फॉलो किया है.
भारत में बैन हुआ इन पाक सेलेब्स का इंस्टाग्राम भारत में जिन पाक कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगा है उनमें पॉपुलर अदाकारा हानिया आमिर शामिल हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में शाहरुख खान संग फिल्म रईस में दिखीं माहिरा खान, श्रीदेवी की फिल्म मॉम में काम कर चुकीं सजल अली और ऐ दिल है मुश्किल में दिखे इमरान अब्बास भी शामिल हैं. इसके अलावा अली जफर समेत कई और अकाउंट्स को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
हानिया आमिर ने पहलगाम हमले पर किया था रिएक्टपहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था- 'हाल की घटनाओं से प्रभावित बेगुनाह लोगों के साथ मेरी संवेदना है. दर्द, दुख और उम्मीद में हम सब एक हैं. जब बेगुनाह लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, बल्कि हम सबका होता है. हम चाहे कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलता है. हमें हमेशा इंसानियत को चुनना चाहिए.'
बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी ब्लॉक कर दिया था. इनमें जियो न्यूज, डॉन न्यूज, समा टीवी और एआरवाई न्यूज समेत कई पाकिस्तानी मीडिया साइट्स और चैनल शामिल हैं.