Allu Arjun Deepfake Video Viral: पिछले काफी समय से भारत में डीपफेक का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है. कई सितारे डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं और अभी भी यह थमा नहीं है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और रणवीर सिंह भी इससे बच नहीं पाए हैं. जिसके बाद दोनों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. अब खबर आ रही है कि पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन भी डीपफेक का शिकार हो गए हैं. अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर डीपफेक की बात कही जा रही है.


वायरल हो रही अल्लू अर्जुन की क्लिप
लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और नेताओं की रैलियों में सेलिब्रिटीज के प्रचार के वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपफेक वीडियोज की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. कुछ मशहूर हस्तियों के भी वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कि दावा किया जा रहा है कि वे चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव के दौरान जनता को गुमराह करने के लिए इस तरीके के हथकंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब अभिनेता अल्लू अर्जुन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस के लिए चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. हालांकि बाद में पता चल गया कि इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया था और यह फेक है. 






खुली कार में प्रचार के लिए निकले अल्लू
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन एक खुली कार में खड़े हैं. उन्होंने ऑफ व्हाइट रंग का सूट पहना है और गले में कांग्रेस के प्रचार का निशान है. वह लोगों के सामने हाथ हिलाते हैं और बगल में उनकी पत्नी स्नेहा खड़ी हैं. अल्लू अर्जुन के आसपास और भी कई लोग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उस रोड शो में भी भीड़ दिख रही है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अल्लू अर्जुन कांग्रेस के प्रचार के लिए मैदान में हैं.' 


क्या है इस वीडियो का सच?
बता दें कि अल्लू अर्जुन कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह वीडियो न्यूयॉर्क का है. साल 2022 में अल्लू अर्जुन इंडिया डे परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. वहां अल्लू अर्जुन को ग्रैंड मार्शल की उपाधि से सम्मानित किया गया था. अल्लू अर्जुन ने खुद भी वहां से कई सारे वीडियो शेयर किए थे. सिर्फ इतना ही नहीं न्यूयॉर्क में कपल ने भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्न भी मनाया था. इसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. 


वर्कफ्रंट की बात करें अल्लू अर्जुन बहुत जल्द पुष्पा 2 में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का टीजर और पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं. फिल्म की शूटिंग फाइनल स्टेज में है और यह 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: Arti Singh Wedding: आरती सिंह की हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे भाई-भाभी, देखें वीडियो और तस्वीरें