Alia Siddiqui and Nawazuddin Siddiqui: कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी की वैवाहिक कलह खुलकर सामने आ गई है. नए साल में भी विवाद जारी रहा. कई बार कोर्ट के चक्कर लगाने के बावजूद नवाज और आलिया की घरेलू समस्याएं नहीं सुलझी हैं. उनके दो बच्चे, शोरा सिद्दीकी और यानी सिद्दीकी, उनकी वैवाहिक कलह के शिकार थे. वे दुबई में पढ़े हैं. उनके माता-पिता की वैवाहिक समस्याओं के कारण उनकी शिक्षा लगभग बंद हो गई थी. आखिरकार इस महीने की शुरुआत में कोर्ट के आदेश पर उन्हें पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस दुबई भेज दिया गया. नवाज और आलिया के दोनों बच्चों के भविष्य को देखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. हालांकि, अभिनेता और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला अभी भी अदालत में लंबित है. इसी बीच आलिया सिद्दीकी इस बार एंटरटेनमेंट की दुनिया में एंट्री करने जा रही हैं. उनकी पहली प्रोड्यूस्ड फिल्म 'पवित्र काव' अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.


आलिया सिद्दीकी इन दिनों अपनी पहली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, "हमने इस फिल्म की शूटिंग 2019 में की थी. उसके बाद महामारी के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई.'' इस फिल्म की कहानी के बारे में जिक्र करते हुए आलिया ने जवाब कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट एक मुस्लिम शख्स और उसकी खोई हुई पालतू गाय की कहानी पर आधारित है. इस पूरी यात्रा को 'होली काऊ' में अलग तरह से दिखाया गया है. 


होली काऊ में आलिया और नवाज


आलिया की तरफ से प्रोड्यूस की गई पहली फिल्म में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सादिया सिद्दीकी ने एक्टिंग किया था. फिल्म में खुद आलिया ने भी एक छोटा सा रोल प्ले किया था. यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस बार 'होली काऊ' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. 


और फिल्में बनाना चाहती हैं आलिया


उन्होंने कहा, एक निर्माता के तौर पर वह दर्शकों को अच्छी कहानियां बताना चाहती हैं. लेकिन अच्छी कहानियां ही सब कुछ नहीं होती, उन्हें शेयर करने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी बहुत जरूरी होता है. इस संदर्भ में आलिया ने कहा, "हम जैसे निर्माताओं के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म आशा की एक बड़ी जगह है. हमारे पास फिल्म के पीछे डालने की वित्तीय क्षमता उतनी नहीं है. पैसों की कमी के चलते कोई अच्छी फिल्म रिलीज होने के बाद भी उसे सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाता है. उस लिहाज से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है.''


भले ही नवाज के साथ तलाक का मामला अभी तक नहीं सुलझा हो, लेकिन कोर्ट के आदेश के मुताबिक आलिया सिद्दीकी उनके बीच सुलह कराने को इच्छुक हैं. वह इस बार सभी विवादों को पीछे छोड़कर भविष्य पर ध्यान देना चाहती हैं. आलिया भविष्य में फिल्म निर्देशन के साथ-साथ प्रोडक्शन भी करना चाहती हैं.


ये भी पढ़ें : Urvashi Rautela की हार्ट ब्रोकन पोस्ट देख यूजर्स ने किया ऋषभ पंत का जिक्र, ट्रोल होते ही एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम