आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को तीन दिन गुज़र चुके हैं, लेकिन शादी समारोह की अनदेखी तस्वीरों का सामने आना अब भी बरकरार है. रविवार को आलिया के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शादी और मेहंदी की तस्वीरें साझा की हैं. शादी की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें केक के सामने आलिया रणबीर एक दूसरे को किस करते नज़र आ रहे हैं.


आलिया भट्ट और रणबीर की शादी के दिन की ये खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इससे पहले भी आलिया रणबीर की किस करते हुए एक तस्वीर सामने आई थी. इसके अलावा एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें रणबीर कपूर आलिया भट्टे के साथ मस्ती में डांस करते नज़र आ रहे हैं.


 






मेहंदी सेरेमनी की डांस की इस तस्वीर में रणबीर आलिया के अलावा रणबीर की मां नीतू कपूर, फिल्मकार करण जौहर, अभिनेत्री करिश्मा कपूर और कई मेहमान दिखाई दे रहे हैं. ये सभी तस्वीर में मस्ती में झूमते नज़र आ रहे हैं.


14 अप्रैल को आलिया भट्ट से हुई है शादी


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल को मुंबई में रणबीर कपूर के घर वास्तु में हुई थी. दोनों सितारों के शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए. परिवारवालों के अलावा रणबीर और आलिया के बेहद खास दोस्तों को ही शादी में दावत दी गई थी. शादी से पहले रणबीर आलिया की मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें बाद में आलिया भट्ट ने खुद इंस्टाग्राम पर साझा की.




शादी के बाद रणबीर आलिया ने दी खास पार्टी


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी के दो दिनों के बाद शनिवार रात को वास्तु में अपने दोस्तों और फिल्मी सितारों के लिए खास पार्टी का आयोजन किया. उनकी शादी क जश्न में कई सितारे पहुंचे, जिनमें शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, तारा सुतारिया और करिश्मा कपूर जैसे सितारे शामिल हुए.