मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कंगना रनौत के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, जिसमें कंगना ने उन्हें कमज़ोर और करण जौहर की कठपुतली बताया था. आलिया का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें (कंगना की तरफ से) इस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है.
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने पिंकविला से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने इस बारे में आलिया भट्ट से फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि वो मज़बूती के साथ बड़ी हुई हैं और महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद पर बनाई गई फिल्म को सपोर्ट करेंगी. अगर उनके पास अपनी आवाज़ नहीं है और उनकी मौजूदगी सिर्फ करण जौहर की कठपुतली के तौर पर है तो मैं उन्हें कामयाब नहीं मानती. मैंने उनसे (आलिया से) कहा था कि अगर वो सिर्फ पैसे कमाने पर फोकस कर रही हैं और आवाज़ बुलंद नहीं कर रहीं तो उनकी कामयाबी की कोई कीमत नहीं.”
अब कंगना के इसी बयान पर आलिया भट्ट ने रिएक्ट किया है. उन्होंने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अगर उनकी कोई शिकायत है तो मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे बात करना चाहूंगी. मैं इस बारे में मीडिया में बात नहीं करना चाहती. जैसा कि मैंने पहले ही कहा है, एक अभिनेत्री के तौर पर और उन्होंने जिन चीज़ों का चुनाव किया है उसको देखकर मैं सच में उनको पसंद करती हूं. वो काफी मुखर हैं, इस बात के लिए भी मैं उन्हें पसंद करती हूं. अगर मैंने अनजाने में उन्हें दुख पहुंचाया है तो मैं नहीं जानती. सच कहूं तो मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि मुझे इस तरह का रिएक्शन मिले.”
आलिया ने मुझे राज़ी का ट्रेलर भेजा- कंगना कंगना से सवाल किया गया कि जब 2014 में उनकी फिल्म ‘क्वीन’ रिलीज़ हुई थी तो सभी ने तारीफ की थी, लेकिन अभी जब ‘मणिकर्णिका’ आई है तो बॉलीवुड चुप है. ऐसा क्यों? इस पर कंगना ने कहा कि वो जो भी तारीफें थीं वो मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए थीं. उन्होंने कहा, “उस वक्त फिल्म की कई स्क्रीनिंग हुई थी. अनुराग कश्यप और विकास बहल जैसे लोगों के कई दोस्त थे वो आ रहे थे देखने. लेकिन मुझे हमेशा अनदेखा किया गया.”
कंगना ने बताया कि लोग मुझे स्क्रीनिंग के लिए फोन करते थे. उन्होंने कहा कि ‘तनु वेड्स मनु’ के वक्त मैंने लोगों को बुलाने की खूब कोशिश की, लेकिन कोई नहीं आया. लेकिन जब उनको ज़रूरत पड़ी तो बड़ी ही बेशर्मी से वो मुझे फोन करने लगे. उन्होंने कहा, “यहां तक की मैंने अपना शूट कैंसिल किया. और ये सुनिश्चित किया कि मैं उनके शो अटेंड कर सकूं. लेकिन अब मैंने ये सब बंद कर दिया है. क्योंकि अब ये ज्यादा हो गया था.”
कंगना ने बताया कि आलिया ने उन्हें राज़ी का ट्रेलर भेजा और देखने की गुज़ारिश की. उन्होंने कहा, “ये फिल्म मेरे लिए करण (जौहर) या आलिया (भट्ट) की फिल्म नहीं थी, बल्कि सहमत खान की फिल्म थी. और ये लोग कैसे इतने नीच हो सकते हैं. ये लोग किसी फिल्म को किसी एक व्यक्ति से कैसे जोड़कर देख सकते हैं.”