बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का पोस्टर जारी कर दिया गया है. रणवीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की जोड़ी बड़े पर्दे पर जल्द ही देखने को मिलेगी. यह फिल्म 18 मार्च, 2022 को रिलीज की जाएगी.  रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्देशन ब्रदर्स और अग्निपथ फेम करण मल्होत्रा ने किया है. फिल्म में रणवीर कपूर का खास लुक देखने को मिल रहा है. 


रणवीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म में रणवीर कपूर के लुक पर अपना रिएक्शन दिया है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रणवीर का फ़िल्मी लुक नजर आ रहा है. आलिया ने इसके साथ इमोजी लगाया है. फर्स्ट लुक में रणवीर बड़े बालों में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक जमकर वायरल हो रहा है. 




फैंस को पसंद आ रहा रणवीर का फर्स्ट लुक


फिल्म में रणबीर को ये फर्स्ट लुक देखकर फैन्स काफी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. रणबीर कपूर का ये लुक बेहद ही शानदार दिखाई दे रहा है. साथ ही फोटो में रणबीर के माथे पर निशान देखा जा सकता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि रणवीर कपूर के इस लुक ने उनके फैन्स के बीच एक अलग ही एक्साइटमेंट बनाई है. पोस्टर में एक टैग लाइन है जिस पर लिखा है, ‘A Legend Will Rise.’ 


रणवीर ने आलिया के साथ मनाया बर्थडे 


गौरतलब है कि हाल ही में रणबीर कपूर ने जोधपुर में अपना 39वां जन्मदिन मनाया. रणबीर का इस साल का जन्मदिन कुछ खास था. इस साल उनके जन्मदिन पर उनकी ग्रर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी उनके साथ थी. दोनों ने जोधपुर में क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया. दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. 



ये भी पढ़ें :-


बेहद स्टाइलिश हैं Balika Vadhu की ताई सा यानि Neha Marda, तस्वीरें देख रह जाएंगे हक्के-बक्के 


Bhabi Ji Ghar Par Hain Today Episode: किराया भरने के लिए विभूति ने गिरवी रखा अनीता भाबी का नेकलेस, सच्चाई जानकर उड़े होश!