मुंबई : मूल रूप से तेलुगू में बनी और अन्य कई भाषाओं में डब की गई 'बाहुबली 2' का डंका देश-विदेश में खूब बज रहा है. फिल्म ने बॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों को भी काफी प्रभावित किया है. इस कड़ी में जो ताजा नाम सामने आया है, वो है अभिनेत्री आलिया भट्ट का.


सोमवार को मुम्बई के एक बुकस्टोर में लेखक अमीष त्रिपाठी की नई किताब 'सीता : वॉरियर ऑफ मिथिला' के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया भट्ट से जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने पूछा कि क्या उन्होंने 'बाहुबली 2' देखी है, तो आलिया ने बड़े ही गदगद भरे अंदाज में इसका जवाब दिया.

आलिया ने 'बाहुबली 2' की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, "मुझे तो बहुत अच्छी लगी फिल्म. ये एक बेहतरीन फिल्म है. जिस तरह से हमारे बॉक्स ऑफिस को धड़ाम धड़ाम‌ मार रही है (रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है) ये फिल्म, इससे हम सभी काफी हैरत में हैं. वैसे इसकी हमें पहले से ही उम्मीद थी क्योंकि पहला पार्ट ही काफी बढ़िया था और फिल्म का दूसरा पार्ट तो एक अलग ही स्तर पर बनाई गई फिल्म है. मैं तो फैन हो गई हूं राजामौली की, अनुष्का की, राणा की. मुझे लगता है कि फिल्म बनाने का पूरा नजरिया ही कुछ अलग था... फिल्म देखने के बाद जिस तरह की प्रेरणा मिली है हमें और बॉक्स ऑफिस के जरिए जो आंकड़े सामने आए हैं, जिस तरह से देश ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है... वो काफी अद्भुत है.''

आलिया भट्ट और अमीष त्रिपाठी

आलिया ने आगे कहा, ''तीसरे हफ्ते में भी फिल्म इतना अच्छा कारोबार कर रही है. हम‌ भी इसमें‌ से एक सीख ले सकते हैं कि हम भी (बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स) भी ऐसा कर सकते हैं. अगर आप के पास दूरदृष्टी है, तो आप इसे हासिल कर सकते हैं. वैसे, मैंने एक नया शब्द गढ़ा है 'बाहुबली 2' के लिए. लोग कहते हैं कि ये एक ब्लॉकबस्टर है, मैं कहती हूं कि ये एक 'रॉकबस्टर' फिल्म है !''

रामचंद्रजी की सीरीज में आई अगली किताब 'सीता : वॉरियर ऑफ मिथिला' पर चर्चा के दौरान आलिया ने कहा कि अगर मौका मिला वो सीता का किरदार निभाना चाहेंगी और फिर हंसते हुए आगे ये भी कहा कि अगर उन्हें द्रौपदी का किरदार निभाने का ऑफर मिला तो इसके बारे में भी वो जरूर सोचेंगी!