Alia Bhatt Get Trolled: पीएम मोदी ने 14 अक्टूबर को एनएमएसीसी में 141वें आईओसी सेशन का उद्घाटन किया. ऐसा पहली बार था जब मुंबई में आईओसी का सेशन हुआ है. ऐसे में नेताओं के साथ-साथ सेशन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने भी शिरकत की. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलियी भट्ट और रणबीर कपूर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें. इन सेलेब्स की सेशन के बाद एनएमएसीसी के बाहर पोज देते हुए कई तस्वीरें भी सामने आई थीं.


अब सेलेब्स की आईओसी सेशन की एक इनसाइड फोटो सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फोटो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और दीपिका एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं, वहीं आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ उनके पीछे बैठी हैं. इस फोटो में आलिया सोती नजर आ रही हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है वहीं यूजर्स ने रणबीर कपूर को भी घेर लिया है.






आलिया और रणबीर हुए ट्रोल
एक यूजर ने लिखा- 'वे इतने बोर हो गई हैं कि आलिया पावर नैप लेते हुए दिख रही हैं.' एक और शख्स ने कमेंट किया- 'आलिया को घर जाना है.' वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'आलिया सो ही गई.' इसके अलावा नेटिजन्स रणबीर कपूर को दीपिका पादुकोण के साथ रहे उनके रिलेशनशिप को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट में लिखा- 'जब आपका एक्स आपके सामने खड़ा होता है और आप और आपके पार्टनर को नींद आ रही होती है.'




एक और यूजर ने कहा- 'रणबीर को दीपिका को छोड़ने का अफसोस है. किंग खान ने सपोर्टिव को-एक्टर होने का सबूत दिया किया. आलिया को पता है कि उसे दीपिका को छोड़ने का पछतावा है.दीपिका को ऐसा महसूस हो रहा है जैसे वह क्वीन हैं.'


'जवान' में एक साथ दिखे शाहरुख-दीपिका
बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' में एक साथ नजर आए थे. फिल्म में दीपिका का कैमियो था लेकिन दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया. वहीं रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें: Mission Raniganj Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर चमकी Akshay Kumar की किस्मत! Jawan और Fukrey 3 को पीछे छोड़ आगे निकली 'मिशन रानीगंज', जानें कलेक्शन