Fukrey 3 Box Office Collection Day 17: कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे 3' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे का तीसरा सीक्वल है जो कि अपने पिछले दो पार्ट्स की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तब से अब तक फिल्म करोड़ों में ही कमा रही है. अपनी रिलीज के तीसरे शनिवार भी फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है.
'फुकरे 3' को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं. फिल्म ने जहां 16 वें दिन 5.10 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं अब 17वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म ने 17वें दिन 1.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 87.79 हो गया है. यानी अब 'फुकरे 3' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के काफी करीब है.
'फुकरे 3' का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1- 8.82 करोड़Day 2- 7.81 करोड़Day 3- 11.67 करोड़Day 4- 15.18 करोड़Day 5- 11.69 करोड़Day 6- 4.11 करोड़Day 7- 3.62 करोड़Day 8- 3.12 करोड़Day 9- 19.1 करोड़Day 10- 2.31 करोड़Day 11- 4.02 करोड़Day 12- 4.11 करोड़Day 13- 1.41 करोड़Day 14- 1.14 करोड़Day 15- 1.05 करोड़Day 16- 5.10 करोड़Day 17- 1.90 करोड़कुल- 87.79 करोड़
'जवान' को पछाड़ आगे निकली 'फुकरे 3'!'फुकरे 3' लगातार बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को मात दे रही है. शनिवार के कलेक्शन में भी 'फुकरे 3' ने एक बार फिर 'जवान' को पछाड़ दिया है. जहां 'फुकरे 3' ने शनिवार को 1.90 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं 'जवान' ने (38वें दिन) 1.75 करोड़ का कारोबार किया. इससे पहले भी शुक्रवार को 'फुकरे 3' ने 5.10 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं 'जवान' ने 5.04 करोड़ का बिजनेस किया था. गुरुवार को 'फुकरे 3' ने 1.05 करोड़ और 'जवान' ने 0.77 करोड़ कमाए तो बुधवार को भी ऋचा चड्ढा की फिल्म ने 1.14 करोड़ और 'जवान' ने 0.79 करोड़ का कलेक्शन किया था.