Alia Bhatt Ask Me Anything Session: मां बनने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में एक बैलेंस बनाकर चल रही हैं. वहीं अब आलिया ने अपनी बेटी राहा को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं. राहा के निकनेम का खुलासा करने के अलावा उन्होंने ये भी बताया कि बेटी से अलग होने के बाद वह एंग्जाइटी फील करती हैं या नहीं....


इन तीन नामों से अपनी लाडली राहा को बुलाती हैं आलिया भट्ट
दरअसल, संडे को आलिया भट्ट ने अपने फैंस के लिए थोड़ा समय निकाला और इंस्टाग्राम पर उनसे ढेरों बातें की. जी हां, आज सुबह 11 बजे आलिया ने फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया, जहां उनके चाहने वालों ने उनकी पर्सनल लाइफ ढेरों सवाल किए. इस दौरान किसी एक फैन ने उनके पूछा कि वह अपनी बेटी को प्यार से क्या बुलाती हैं. इसका जवाब देते हुए आलिया ने लिखा कि वह प्यार से राहा को राहु, रारा और लॉलीपॉप कहती हैं. 




बताया बेटी की वजह से आखिर क्यों एंग्जाइटी महसूस करती हैं एक्ट्रेस?
वहीं किसी एक सोशल मीडिया यूजर ने आलिया की एंग्जाइटी से जुड़ा एक सावल पूछा. फैन ने लिखा कि 'बेटी से दूर होने के बाद एंग्जाइटी महसूस करती हैं या नहीं?' इसपर राहा की मां ने कहा कि अपनी बेटी को छोड़कर जाना मेरे लिए कभी भी आसान नहीं रहा है. मुझे लगता है कि इसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा. हांलाकि, यह सोचकर मुझे थोड़ा कम गिल्ट होता है कि मेरे गैर-मौजूदगी में राहा फैमिली के साथ है.




हाल ही में आलिया ने अपनी बेटी राहा का पहला जन्मदिन मनाया था. इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. लेकिन अभी तक उन्होंनें अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. 'कॉफी विद करण' पर इस बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि वह लोगों को कभी उसका चेहरा नहीं दिखागी लेकिन अभी वह बहुत छोटी है. 


ये भी पढ़ें: Aayush Sharma Car Accident: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई में गैस स्टेशन जाने के दौरान हुई घटना