Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: रणबीर कपूर और उनकी लव लेडी आलिया भट्ट के बड़े दिन के लिए मंच तैयार है. दोनों अब कभी भी शादी के बंधन में बंध गए. समारोह में लगभग 50 मेहमान शामिल हो रहे हैं, जिनमें से 20 जोड़े के सबसे करीबी दोस्त हैं. यह किसी से छिपा नहीं है कि भोजन कपूर खानदान की आधारशिला है और परंपरा को ध्यान में रखते हुए, शादी का मेनू उपस्थित लोगों के लिए एक खुशी की बात है. जहां मेहमानों को परोसे जाने वाले खाने में तंदूरी चिकन से लेकर दाल मखनी तक सब कुछ है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया के लिए स्पेशल वेगन बर्गर स्टॉल लगाया गया है.


अभिनेत्री और उनकी बीएफएफ अनुष्का शाकाहारी बर्गर की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. इसलिए, दुल्हन के स्वाद को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर स्टाल लगाया गया है. शादी में भारतीय व्यंजनों के अलावा फ्यूजन फूड और सुशी स्टेशन भी होगा. वह सुशी काउंटर रणबीर के लिए है क्योंकि वह सुशी से बहुत प्यार करते हैं.


एक दूजे के हुए आलिया-रणबीर


बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट-रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए हैं. आलिया और रणबीर ने वास्तु में सात फेरे ले लिए हैं. शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं. फैंस को जिसका बेसब्री से इंतजार था आज वो पूरा हो गया है. रणबीर से सात फेरे लेने के बाद अब आलिया मिसेज कपूर बन गई हैं. रणबीर और आलिया की शादी के बाद अब फैंस को दोनों की पहली झलक का इंतजार है. हर कोई आलिया को मिसेज कपूर बना हुआ देखना है.


यह भी पढ़ें


Alia-Ranbir Wedding: एक-दूजे के हुए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, 'वास्तु' में लिए सात फेरे


Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: कुछ ही वक्त में मिसेज कपूर बन जाएंगी आलिया, वास्तु में पहुंचे ये खास दोस्त और मेहमान